चंद्रकांत पाटील की चेतावनी- संभलकर बोलें अजित पवार, नहीं तो पड़ेगा महंगा

Chandrakant Patils warning - should Speak carefully Ajit Pawar, otherwise it become costly
चंद्रकांत पाटील की चेतावनी- संभलकर बोलें अजित पवार, नहीं तो पड़ेगा महंगा
चंद्रकांत पाटील की चेतावनी- संभलकर बोलें अजित पवार, नहीं तो पड़ेगा महंगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को चेतावनी दी है। पाटील ने कहा कि अजित को संभलकर बोलना चाहिए। यदि मैंने बोला तो उन्हें काफी महंगा पड़ेगा। रविवार को कोल्हापुर में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि अजित राज्य की जनता के नींद रहने के दौरान सरकार बनाना अच्छी तरह से जानते हैं। राज्य के लोग नींद में थे उस समय अजित ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर 23 नवंबर 2019 को भाजपा की नई सरकार बनाई थी। तब तो राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी नींद से नहीं उठे थे। पाटील ने कहा कि मैंने बीते गुरुवार को मजाक भरे लहजे में कहा था कि महाराष्ट्र के लोगों के नींद में रहेंगे और महाविकास आघाड़ी की सरकार गिर जाएगी। पाटील ने कहा कि अजित ने जिस भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी भले ही वह तीन दिनों तक चल सकी थी उस पर टिप्पणी करने से पहले उन्हें विचार करना चाहिए। पाटील ने कहा कि फडणवीस ने अजित को तलवार दिखाकर सरकार बनाने के लिए नहीं बुलाया था।

अजित राकांपा के 28 विधायकों के गुट को अपने साथ कायम नहीं रख सके। सभी विधायक पवार के पास भाग गए। इस कारण फडणवीस सरकार गिर गई। पाटील ने कहा कि अजित फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे और अभी ठाकरे सरकार में भी उपमुख्यमंत्री हैं और अगली कोई सरकार बनेगी तो फिर उपमुख्यमंत्री बनेंगे। उनका कोई सिद्धांत नहीं है जिसकी सरकार है उसकी सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री बनना है। इससे पहले शनिवार को अजित ने कहा था कि पाटील ने नींद में सरकार गिरने वाला बयान नींद में ही दिया था कि नींद से उठने के बाद दिया है। अजित ने कहा था कि पाटील इसको पचा नहीं पा रहे हैं कि भाजपा सबसे अधिक विधायक होने के बाद भी विपक्ष में है। 

Created On :   30 May 2021 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story