- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर के वन अकादमी को वनोपज पर...
चंद्रपुर के वन अकादमी को वनोपज पर आधारित संशोधन-प्रशिक्षण और स्वरोजगार निर्मिती केन्द्र का दिया जाए दर्जा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मंगलवार को केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे से मुलाकात कर चंद्रपुर के वन अकादमी को वन उपज पर आधारित संशोधन, प्रशिक्षण तथा स्वरोजगार निर्मिती केंद्र का दर्जा दिए जाने की मांग की। इस पर केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में प्राप्त प्रस्ताव की जांच कर वह शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले लेंगे। भाजपा नेता ने मुलाकात के बाद बताया कि उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को इस तथ्य से अवगत किया कि वन अकादमी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय की नोडल एजेंसी खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट का दर्जा देने की सिफारिश करने के साथ ही इसे वनोपज पर आधारित संशोधन, प्रशिक्षण तथा स्वरोजगार निर्मिती केन्द्र का दर्जा देने संबंधी प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा चुका है। केन्द्रीय मंत्री को बताया कि देश में वन उपज पर आधारित संशोधन, प्रशिक्षण तथा स्वरोजगार निर्माण करने संबंधी कोई संस्था उपलब्ध नहीं है और चंद्रपुर वन अकादमी विदर्भ के वनव्याप्त क्षेत्र में स्थापित है। इसलिए केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि वन अकादमी को वनोपज पर आधारित संशोधन, प्रशिक्षण तथा स्वरोजगार निर्मिती केंद्र का दर्जा दिए जाने के प्रस्ताव को वह प्राथमिकता से मंजूरी प्रदान करें।
Created On :   5 April 2022 10:25 PM IST