- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- देश में चंद्रपुर स्वच्छता दर्पण...
देश में चंद्रपुर स्वच्छता दर्पण रैंकिंग में अव्वल

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत केंद्र सरकार ने देश को गंदगीमुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके लिए देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न जिलों को स्वच्छता दर्पण रैंकिंग दी गई। इसमें देश में आदिवासी बहुल व पिछड़ा समझे जानेवाले चंद्रपुर जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र पापड़कर के मार्गदर्शन में प्रयास किए गए।
26 जनवरी के पूर्व जिला होगा गंदगी मुक्त: बता दें कि स्थानीय जिला परिषद द्वारा 2 अक्टूबर 2014 से स्वच्छ भारत अभियान के तहत क्रियान्वित किए गए ग्रामीण गंदगीमुक्त उपक्रम को क्षेत्र में सफलता मिल रही है। जिले में केवल 176 परिवारों में केवल प्रसाधनकक्षों का निर्माण होना बाकी है। इसमें जिला अग्रसर होकर 26 जनवरी के पूर्व जिले को गंदगीमुक्त बनाने का संकल्प शासन ने लिया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत केंद्र सरकार ने जिले को गंदगीमुक्त करने का संकल्प लिया। इसके आधार पर जिलास्तर पर दी गई स्वच्छता दर्पण रैंकिंग में जिले को 69.11 प्रतिशत अंक मिले हैं। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा करवाए गए मूल्यांकन में राज्य का बीड़ जिला चौथे स्थान पर और दूसरे स्थान पर मेघालय का वेस्टखसी हिल्स, पंजाब का अमृतसर तीसरा तथा राजस्थान का डोलपुर जिला पांचवें स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा पुरस्कृत चंद्रपुर जिप को 3 लाख 3 हजार 135 व्यक्तिगत प्रसाधनगृह के निर्माणकार्य का टार्गेट दिया गया था। जिसे जिप ने पूरा कर लिया। जिले की सभी ग्रापं गंदगीमुक्त करने का निकष दिया गया। यहां की अब तक 823 ग्रापं गंदगीमुक्त हो चुकी हैं। 4 ग्रापं गंदगीमुक्त होनी बाकी हैं। जनवरी अंत तक यह संकल्प पूरा करने की दिशा में कार्य जारी है। इसमें चंद्रपुर जिला परिषद को 42.50 प्रतिशत अंक मिले हैं।
जनसहयोग से मिली सफलता: मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र पापड़कर ने बताया कि जिले की 14 तहसीलों की 823 ग्राम पंचायतें गंदगीमुक्त करने में सफलता मिली है। शेष बची जिवती तहसील की चार ग्राम पंचायतों को शीघ्र गंदगीमुक्त किया जाएगा। मूल्यांकन में जो खामियां पाई गई हैं, उन्हें भी दूर करने का प्रयास रहेगा। जनसहयोग से चंद्रपुर जिला देश में अव्वल रहा।
Created On :   6 Jan 2018 7:23 PM IST