स्वच्छता अभियान में चंद्रपुर मनपा प्रथम तीन में शामिल- मुनगंटीवार

Chandrapur Municipality included in the first three in cleanliness campaign - Mungantiwar
स्वच्छता अभियान में चंद्रपुर मनपा प्रथम तीन में शामिल- मुनगंटीवार
उपलब्धि स्वच्छता अभियान में चंद्रपुर मनपा प्रथम तीन में शामिल- मुनगंटीवार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राज्य के 27 महानगर पालिका में स्वच्छता अभियान की समीक्षा करने पर चंद्रपुर मनपा प्रथम तीन क्रमांक में शामिल है। यह जिले के लिए गौरवशाली बात है। यह बात पूर्व वित्तमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहीं। चंद्रपुर मनपा द्वारा मंगलवार,19 अक्टूबर को प्रशासनिक भवन के रानी हीराई हॉल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वे बाेल रहे थे। इस अवसर पर विधायक सुधीर मुनगंटीवार के हाथों रमई घरकुल योजना के लाभार्थियों को चेक, पर्यावरण प्रेमी बप्पा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं मेरी वसुंधरा अभियान के तहत हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस समय मंच पर प्रमुख अतिथि के रूप में समाजसेवी अनिकेत आमटे, महापौर राखी कंचर्लावार, उपमहापौर राहुल पावडे, स्थायी समिति सभापति संदीप आवारी, अतिरिक्त आयुक्त विपीन पालीवाल, उपायुक्त अशोक गराटे, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मंगेश गुलवाडे, कोषाध्यक्ष प्रकाश धारणे, गुटनेता जयश्री जुमडे, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति पुष्पा उराडे, उपसभापति शीतल कुडमेथे, जोन 1 सभापति छबू वैरागडे आदि उपस्थित थे। इस समय विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि चंद्रपुर जिला, तहसील, शहर और गांव स्तर पर हुए कामों के मामले में राज्य में नंबर वन होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में चंद्रपुर जिला निश्चित रूप से देश में प्रथम आएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रमाई घरकुल योजना अंतर्गत 7500 घरकुलों को मंजूरी दी गई है। चंद्रपुर मनपा ने योजना के लिए बेहतर काम किया है। 14 अप्रैल तक 504 और घरकुलों का पूरा करने का लक्ष्य है। महापौर राखी कंचर्लावार ने भी विचार व्यक्त किए। इको फेंडली गणेशोत्सव का प्रथम पुरस्कार नवयुवक बाल गणेश मंडल, द्वितीय पुरस्कार भाऊ गणेश मंडल बांबू संशोधन केंद्र चंद्रपुर और तृतीय पुरस्कार सार्वनजिक गणेश मंडल सिविल लाइन को दिया गया। इसी तरह घरेलू गणेश उत्सव प्रतियोगिता में जोन नं. 1 में किशोर मनुसमारे को प्रथम क्रमांक, जोन 2  में डाॅ. ममता अरोड़ा व जोन नं. 3 में प्रणय विटेकर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं मेरी वसुंधरा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार चंद्रपुर मनपा के माध्यम से वितरित किए गए जिसमें कुल 30 लोगों को सम्मानित किया गया। 

कबीर सूचक का सत्कार

महाराष्ट्र शासन के पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत आयोजित ईकोफ्रेंडली बिजनेस प्लान इस विषय पर ऑनलाइन स्पर्धा आयोजित की गई थी। जिसमे 8 वर्षीय बालक कबीर हितेश सूचक ने ईकोफ्रेंडली इकोब्रिक्स नाम से उत्कृष्ट बिजनेस मॉडल पेश करके स्पर्धा में तृतीय क्रमांक हासिल किया । 8 वर्षीय नन्हें बच्चे ने हासिल की हुई इस उपलब्धी के लिए उसकी सभी ने उसकी प्रशंसा की।

Created On :   21 Oct 2021 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story