हनीट्रैप में फंसे चंद्रपुर के अधिकारी, मांगी 50 लाख फिरौती -पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Chandrapur official trapped in honeytrap, demanded 50 lakh ransom - case registered against five accused
हनीट्रैप में फंसे चंद्रपुर के अधिकारी, मांगी 50 लाख फिरौती -पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
शिकायत हनीट्रैप में फंसे चंद्रपुर के अधिकारी, मांगी 50 लाख फिरौती -पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. हनीट्रैप में फंसे चंद्रपुर के एक अधिकारी से आरोपियों ने 50 लाख रुपए फिरौती मांगी लेकिन अधिकारी ने पुलिस में शिकायत कर दी। शिकायत के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार 29 नवंबर की रात 12 बजे के करीब 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपियों को धर दबोचा। उनसे पूछताछ के बाद मामले में 3 महिलाएं शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस ने पांचों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। वहीं गिरफ्तार दो आरोपियों को न्यायालय में पेश किए जाने पर दोनों को एमसीआर भेज दिया।

पुलिस के अनुसार कुछ महीने पूर्व एक महिला ने चंद्रपुर के अधिकारी को फोन कर बताया कि एक महिला आपसे मिलना चाह रही है। महिला अधिकारी को बार-बार फोन कर बुला रही थी। बार-बार बुलाये जाने की वजह से अधिकारी बुलाने वाली महिला के माध्यम से दूसरी महिला से एक फ्लैट में मिले। यह सारा मामला एक कैमरे में कैद हो गया। कुछ दिनों बाद अधिकारी को वीडियो क्लिप भेजकर उसे वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रुपए वसूल कर लिए। इसके बाद पुन:  महिला ने एक पुरुष सहयोगी के माध्यम से अधिकारी को स्क्रीन शाॅट भेजकर उसे वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए का चेक और नकद मांगी। अधिकारी ने पुलिस में शिकायत कर दी। 

रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 29 नवंबर की रात 12 बजे फिरौती मांगने वाले आरोपी सादिक खान पठान और झिबल भारसाखरे को शिकायतकर्ता अधिकारी से तीस हजार रुपए और 5 लाख का चेक लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि  आरोपियों की महिला मित्र ने अधिकारी को वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद उसके नाम पर इस काम के लिए नया सिमकार्ड खरीदा और मोबाइल से वाट्सएप पर वीडियो, मैसेज भेजकर 50 लाख की मांग की। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सादिक खान, झिबल भारसाखरे और 3 महिलाओं के खिलाफ धारा 384, 385, 34 के तहत मामला दर्ज किया।  रात का समय होने से तीनों महिलाओं को चेतावनी दी। बुधवार को दोनों आरोपियों का न्यायालय में पेश करने पर जेल भेज दिया है।

Created On :   30 Nov 2022 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story