- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Chandrapur :This School runs in this inaccessible area whole year
दैनिक भास्कर हिंदी: इस दुर्गम क्षेत्र में 365 दिन शुरू रहती है स्कूल, एडमिशन फुल का लगाना पड़ा बोर्ड

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। अच्छे-अच्छे बड़े स्कूलों के बच्चे संडे की छुट्टी में मस्ती के मूड में रहते हैं, लेकिन महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर बसे जिवती आदिवासी दुर्गम तहसील के 400 आबादी वाले छोटे से गांव पालडोह में संडे हो या मंडे रोज क्लास चलती है। पांच शिक्षकों के भरोसे पालडोह की स्कूल 365 दिन चल रही है। कान्वेंट कल्चर के दौर में मराठी स्कूलों से जहां पैरेंट्स मुंह फेरते हैं, वहीं इस स्कूल में एडमिशन की होड़ लगी है। यहां का एडमिशन हाउसफुल हो चुका है। मजबूरन शाला में प्रवेश हाउसफुल का बोर्ड लगाया गया है।
गौरतलब है कि, चंद्रपुर जिले के महाराष्ट्र-तेलंगाना सीमा पर बसा जिवती आदिवासी दुर्गम तहसील है। इसी तहसील में 400 आबादी वाला छोटासा गांव है पालडोह। इस गांव में कक्षा पहलीं से आठवीं तक जिला परिषद की शाला है। 151 विद्यार्थी क्षमता वाले इस शाला में 5 शिक्षक हैं। शाला दुर्गम क्षेत्र में होने से केवल दो कक्षा के भरोसे शिक्षकों को कक्षा पहलीं से आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाना पड़ रहा है। विशेष बात यह है कि, पिछले 5 वर्षो से 365 दिन यह शाला शुरू रहती है। आमतौर पर जिला परिषद के शाला में शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद भी प्रवेश मिलता है। वहां सीटें भी खाली रहती है। लेकिन इस शाला में 15 मई को ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो गई। जिससे अब पाल्यों के प्रवेश के लिए आनेवाले पालकों को वापस लौटने की नौबत आन पड़ी है। विद्यादान का कार्य प्रामाणिक रूप से किया गया तो मराठी शाला को भी कैसा वैभव आ सकता है, इस शाला ने दिखा दिया है।
इस शाला का नाम तहसील में इतना रोशन हुआ है कि, कई विद्यार्थी यहां प्रवेश लेने के इच्छुक हैं। लेकिन उन्हें प्रवेश नही मिल रहा। प्रवेश संख्या मर्यादित होने के चलते शिक्षक भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों ने शाला प्रबंधक समिति को विश्वास में लेकर चंदा जमा कर शाला निर्माणकार्य के लिए जगह ली और जिला परिषद ने इसके लिए निधि मंजूर किया। जिससे अब नए से दो कक्षाओं का निर्माणकार्य जारी है। जिसके बाद विद्यार्थियों की संख्या और बढ़ेगी।
स्वमर्जी से विद्यादान, तड़के 4 बजे उठते है बच्चे
स्कूल में जितने बच्चे पढ़ रहे हैं, उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए यहां के शिक्षक अथक परिश्रम ले रहे हैं। उनके लिए ग्रीष्मकाल की छुट्टियां भी नही लेते। स्वमर्जी से विद्यादान का कार्य कर रहे है। विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान नही बल्कि शारीरिक दृष्टि से तंदुरूस्त करने पर भी शिक्षकों का जोर है। जिससे तड़के 4 बजे बच्चों को व्यायाम, योग और मैदानी खेल के लिए उठाया जाता है। विद्यार्थी भी बड़े आनंद से घर से उठकर शाला में आते है। 365 दिन यह उपक्रम चलाया जाता है।
भौतिक सुविधाओं की फिर भी कमी
पिछले 5 वर्षो से 365 दिन शाला चला रहे है। यह उपक्रम अच्छा चल रहा है। पिछले वर्ष कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के 122 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। बैठने के लिए दो ही कक्षाएं थे थे। तीन शिक्षक अभी मिले हैं। पहले कम शिक्षक में संभाल रहे थे। अब नई दो कक्षाएं निर्माणाधीन है। इस वर्ष 43 विद्यार्थियों को 15 मई तक प्रवेश दिया गया। इनमें 25 विद्यार्थी तो कॉन्वेंट के हैं। अन्य पालकों को तारीख पता नही थी। जिससे अब वें शाला में आकर प्रवेश की मांग कर रहे है। लेकिन यहां कक्षाएं व भौतिक सुविधाओं की कमी होने के चलते प्रवेश बंद किया गया। (राजेंद्र परतेकी, प्रभारी मुख्याध्यापक जिप उच्च प्राथमिक शाला, पालडोह)
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: वर्धा, गोंदिया और चंद्रपुर जिले में सड़क हादसे, चार की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: अनूप कुमार बने चंद्रपुर के नए पालक सचिव
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रकांत पाटील के कारण भाजपा में शामिल नहीं हो पाए राणे
दैनिक भास्कर हिंदी: थोड़ा खिसका नागपुर का पारा, अकोला, चंद्रपुर में भी गिरा पारा, राहत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: RTE : फिर सामने आई गड़बड़ी, एडमिशन पत्र पर चंद्रपुर शिक्षाधिकारी के हस्ताक्षर