- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- चंद्रपुर : बाघ ने चरवाहे को बनाया...
चंद्रपुर : बाघ ने चरवाहे को बनाया निवाला, बुरी हालत में मिला शव

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सिंदेवाही तहसील अंतर्गत मुरमाड़ी में रविवार रात बाघ के हमले में एक चरवाहे की मौत हो गई। जिसका नाम तुलसीराम पेंदाम, उम्र 60 साल बताई जा रही है। जंगली जानवर के हमले में मौत की सप्ताहभर में यह तीसरी घटना है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश भड़क उठा और इसाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। गांववाले पालकमंत्री के घटनास्थल पर आने तक शव न उठाने की मांग पर अड़े रहे। लेकिन फोन पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए।
शनिवार सुबह हमेशा की तरह तुलसीराम गांव नदी किनारे मवेशियों को चराने गया था। शाम में मवेशी लौट आए लेकिन वह नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश करने में जुट गए। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे तुलसीराम का क्षत-विक्षत शव नदी किनारे दिखाई दिया। जिसकी सूचना वनविभाग को दी गयी। रात्रि 11 बजे तहसीलदार, पुलिस निरीक्षक सहित वनविभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
इस बीच लोगों ने जमकर हंगामा किया। पालकमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। लेकिन तनाव की स्थिति देखते हुए सोमवार को पुलिस बल गांव में तैनात किया गया।
Created On :   10 Jun 2019 10:00 PM IST