सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप का प्रदर्शन, सरकारी एजेंसी का दबाव निंदनीय

Change in education department, pressure of government agency is condemnable
सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप का प्रदर्शन, सरकारी एजेंसी का दबाव निंदनीय
वाशिम सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर आप का प्रदर्शन, सरकारी एजेंसी का दबाव निंदनीय

डिजिटल डेस्क, वाशिम. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के निषेधार्थ आम आदमी पार्टी वाशिम जिला की ओर से सोमवार 27 फरवरी को स्थानीय बाबासाहब आंबेडकर चौक पर केंद्र सरकार का निषेध किया गया ।मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग में अमुलचूल बदलाव कर देश के सामने शिक्षा का एक माडेल तैयार किया । ऐसे लोकप्रिय नेता को बार-बार सीबीआई, इडी का धाक दिखाकर केंद्र सरकार स्वायत्त रहनेवाली संस्था के मार्फत विरोधी पक्ष की सरकार पर दबाव का उपयोग कर रही है ।

संविधान को पैरो तले रौंदकर दबावशाही की नीति अपना रही है । केंद्र सरकार देशभर के विविध घटक और राज्याें की विरोधी सरकार पर भी स्वायत्त रहनेवाली संस्थाओं के मार्फत सरकार को तोड़नी की नीति अपना रही है । इसी प्रकार महाराष्ट्र राज्य के शिवसेना पार्टी की सरकार की भी एेसी-तैसी करके रख दी । केंद्र सरकार की ऐसी कृति और दबावशाही का सार्वजनिक रुप से निषेध करते हुए केंद्र सरकार की इस दबावशाही नीति से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बिल्कुल भी न घबराने की बात कही गई । केंद्र सरकार के लोकतंत्र विरोधी कृत्य पर अंकुश लगाकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को मुक्त करें अन्यथा आम आदमी पार्टी और जनता की ओर से आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी गई । निषेध आंदोलन में आप वाशिम जिला नेता राम पाटिल डोरले, गजानन मोरे, सुनील जाधव, मोहन महाले, श्याम वानखेडे, विश्वजीत बनसोड समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

Created On :   28 Feb 2023 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story