शोभा यात्रा के मद्दे नजर यातायात मार्ग में बदलाव

डिजिटल डेस्क, अकोला. रविवार को आषाढी एकादशी एवं ईद उल अज़हा का पर्व मनाया जाएगा। इस पार्श्वभूमि पर शहर यातायात नियंत्रण विभाग ने शहर के कुछ मार्गों की यातायात में बदलाव किया है। विभाग ने अकोला शहर व परिसर के वाहन धारक तथा वाहन चालकों को सूचित किया है कि, 10 जुलाई को ईद उल अज़हा तथा आषाढ़ी एकादशी का पर्व बड़े उत्साह से मनाया जाएगा। इस दौरान ताजनापेठ लाल बंगला से गांधी चौक–कोतवाली चौक–गंगाधर चौक–किला चौक मार्ग से हरिहर पेठ ईदगाह तक निशान निकाला जाता है। हरिहर पेठ में मुस्लिम बांधवों की नमाज पठन होने के बाद इसी मार्ग से वापस निशान लाल बंगला ताजनापेठ परिसर में लौटता है। इस कार्यक्रम के कारण यातायात नियंत्रण के दृष्टिकोण से तथा सुरक्षा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार ताजनापेठ–गांधी चौक–कोतवाली चौक–जयहिंद चौक–किला चौक–हरिहर पेठ–वाशिम बाई पास मार्ग की यातायात 10 जुलाई 2022 के सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक वैकल्पिक मार्ग से बदल दी गई है। तथा आषाढी एकादशी के कारण बड़ी संख्या में नागरिक पुराना शहर के विट्ठल मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। इसलिए कोतवाली चौक से काला मारुती रोड से होते हुए डाबकी रोड की ओर जाने वाले मार्ग के सभी तरह की यातायात 10 जुलाई से सुबह 6.00 बजे से 10 जुलाई के दोपहर 4.00 बजे तक वैकल्पिक मार्ग से होगी। वाहन धारक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर पुलिस प्रशासन को सहयोग करें यह आवाहन किया गया है।
गांधी चौक–कोतवाली चौक–जय हिंद चौक–गंगाधर चौक–किला चौक से हरिहर पेठ की ओर जाने वाली यातायात अब गांधी चौक–तहसील मार्ग–सरकारी बगीचा, लक्जरी स्टैंड चौक से वाशिम बाई पास मार्ग से होगी।
इसी तरह वाशिम बाई पास से हरिहर पेठ, किला चौक, जयहिंद चौक कोतवाली चौक से बस स्थानक की ओर चलने वाली यातायात अब वाशिम बाई पास से लक्जरी स्टैंड,सरकारी बगीचा, अशोक वाटिका चौक, बस स्थानक मार्ग से होगी। बालापुर नाका, किला चौक, जयहिंद चौक से कोतावाली तथा आगे गांधी चौक की ओर जाने वाली यातायात उपरोक्त समय में बालापुर नाका से आगे वाशिम बाई पास, लक्जरी स्टैंड, सरकारी बगीचा, अशोक वाटिका चौक, बस स्थानक मार्ग से होगी। डाबकी रोड से कोतवाली की ओर होने वाली यातायात रविवार को डाबकी रोड से अगर वेस, दगडी पुल, मामा बेकरी, अकोट स्टैंड चौक, अग्रसेन चौक, रेलवे स्टेशन बस स्थानक से होगी। बस स्थानक से कोतवाली चौक, काला मारोती रोड की ओर से विट्ठल मंदिर की ओर जाने वाली यातायात रविवार को बस स्थानक, अग्रसेन चौक, अकोट स्टैंड, मामा बेकरी, दगड़ीपुल, अगर वेस, श्रीवास्तव चौक से आगे डाबकी रोड की ओर चलेगी।
Created On :   10 July 2022 4:39 PM IST