- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बदले गए 5 दर्जन थाना प्रभारी,...
बदले गए 5 दर्जन थाना प्रभारी, राजेन्द्र को सभापुर, पंकज को नागौद थाने की कमान

डिजिटल डेस्क,सतना। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जिला पुलिस मोहकमें में व्यापक बदलाव करते हुए 5 थाना प्रभारियों समेत 214 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर से उधर कर दिया है। मंगलवार देर रात जारी किए आदेश में नागौद टीआई राजेन्द्र मिश्रा को सभापुर, इंस्पेक्टर पंकज शुक्ला को पुलिस लाइन से नागौद, एसपी चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से धारकुंडी और कोलगवां में पदस्थ निरीक्षक वर्षा सोनकर को थाना प्रभारी जसो बनाया गया है। वहीं धारकुंडी थाना प्रभारी आशीष धुर्वे को बरौंधा की कमान दी गई है। जबकि बरौंधा के टीआई राजेश पटेल को पुलिस लाइन, सभापुर टीआई एसपीएस चंदेल को डीएसपी अजाक और जसो टीआई रामहर्ष सोनकर को डीएसपी महिला सेल में पदस्थ किया गया है।
इनको भी बदला गया:-
इनके अलावा एसआई रीना सिंह को कोतवाली से कोलगवां, विशन मरावी को उचेहरा से चौकी प्रभारी परसमनिया, विजय त्रिपाठी को कोलगवां से पुलिस लाइन, अशोक कुमार मिश्रा को थाना यातायात से डीएसपी ट्रैफिक, केपी वर्मा को अमरपाटन से मझगवां, प्रीतम को अमरपाटन से उचेहरा, सरला शर्मा को कोतवाली से महिला थाना और विजय सिंह गोंड़ को एसडीओपी कार्यालय मैहर से पुलिस लाइन भेज दिया गया है। फेरबदल की कड़ी में 48 सहायक उपनिरीक्षक, 72 प्रधान आरक्षक, 80 आरक्षक भी प्रभावित हुए हैं। ये सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी लम्बे समय से एक ही थाने में पदस्थ थे।
Created On :   14 Sept 2022 12:29 PM IST












