किरदार की जमकर हो रही तारीफ- दीपिका ने एक्ट्रेस सोनाली से कहा थैंक्स

Character getting lot of praise, Deepika said thanks to Actress Sonali
किरदार की जमकर हो रही तारीफ- दीपिका ने एक्ट्रेस सोनाली से कहा थैंक्स
किरदार की जमकर हो रही तारीफ- दीपिका ने एक्ट्रेस सोनाली से कहा थैंक्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉलीवुड की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "छपाक' के साथ सभी के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है,जहां उनके निडर किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया है। सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी दीपिका के इस किरदार की तारीफ की है और उनमें से एक नाम मराठी अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी है। दीपिका पादुकोण और सोनाली कुलकर्णी ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म छपाक के लिये इंटरव्यू साझा किया है जहां दोनों अभिनेत्री के फिल्म पर बातचीत की और दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग देखने मिली। दीपिका के साथ इस इंटरव्यू के लिए सोनाली ने विशेष रूप से मुंबई शहर का रुख किया था। अपने संबंधित क्षेत्र में पहचान बनाने वाली दोनों अभिनेत्रियों ने इस मौके पर ढेर सारी बातचीत की और सोनाली ने साझा किया कि उन्हें दीपिका की बहुप्रतीक्षित फिल्म "छपाक' का ट्रेलर किस कदर पसंद आया है और साथ ही वह इस तरह के संवेदनशील मुद्दे को पेश करने के लिए दीपिका की तारीफ करते हुए नजर आई।

दीपिका के बारे में बात करते हुए सोनाली कुलकर्णी ने साझा किया

दीपिका खुद एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं और अपनी आगामी फिल्म "छपाक' में दीपिका ने "मालती' इस एसिड अटैक सर्व्हायव्हर का किरदार निभाया है।  यह भूमिका निभाना यह दीपिका का बहुत ही साहसिक निर्णय हैं। दीपिका ने  फिल्म में निभाया हुआ मालती का किरदार और मालती को आपने निजी जीवन में आये हुए अनुभव बहुत ही विदारक है, यह "छपाक' फिल्म के बारे में दीपिका के साथ बात करते हुए महसूस होता हैं। इस फिल्म के बारे में दीपिका के साथ बात करते हुए उनकी नए से पहचान हुई और उनके व्यक्तित्व के सुंदरता के नए पहलु  सामने आये। इस  बातचीत के लिए दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सोनाली को धन्यवाद कहा है और लिखती है,"Thank you @sonalikul for that lovely conversation on Chhapaak and showering me with so much love!' मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित  फिल्म "छपाक" 10 जनवरी 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। 

Created On :   23 Dec 2019 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story