- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीएचबी शिक्षकों के लिए खुशखबरी,...
सीएचबी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, यूनिवर्सिटी से मिलेगा दोगुना पारिश्रमिक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों में क्लॉक ऑवर बेसिस (सीएचबी) पर कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने सीएचबी शिक्षकों को मिलने वाला पारिश्रमिक बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। अब तक इन शिक्षकों को प्रति घंटे के लेक्चर के लिए 300 रुपए और प्रैक्टिकल के लिए 150 रुपए पारिश्रमिक मिलता था, अब विभाग ने इसे बढ़ा कर प्रति घंटे के लेक्चर के लिए 600 रुपए और प्रैक्टिकल के लिए 250 रुपए देने का एलान किया है। विश्वविद्यालयों को उनके यहां नए सेमेस्टर से यह निर्णय लागू करने को कहा गया है।
एक समान हुआ पारिश्रमिक
उच्च शिक्षा विभाग के इस फैसले से प्रदेश में कार्यरत हजारों सीएचबी शिक्षकों को फायदा मिलेगा। दरअसल सीएचबी शिक्षकों का पारिश्रमिक बढ़ाने की लंबे समय से मांग हो रही थी। करीब 6 माह पूर्व उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग ने जब इंजीनियरिंग, फार्मेसी और एमबीए जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के सीएचबी शिक्षकों के लिए बढ़ोतरी लागू की, तो उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले पारंपरिक पाठ्यक्रमों के सीएचबी शिक्षकों ने भी पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग उठाई थी, जिसे अब उच्च शिक्षा विभाग ने माना है। अब आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और फिजिकल एजुकेशन के सीएचबी शिक्षकों का पारिश्रमिक एक समान हो गया है।
शर्तों का करना होगा पालन
बता दें कि विभाग द्वारा कुछ शर्तें भी शिक्षकों पर लगाई गई हैं। इसमें पहले तो सीएचबी शिक्षकों का चयन विशेषज्ञ समिति द्वारा करने की शर्त है। इसके अनुसार शिक्षकों को निर्धारित नियमों के तहत शैक्षणिक भार देने, दूसरे किसी कॉलेज में न पढ़ाने, एनओसी लेने, अधिकतम 9 माह का कार्यभार देने, प्रतिमाह वेतन लेने और 100 रुपए का शपथपत्र भरवा कर लेने जैसे मुद्दे शामिल हैं।
नागपुर में था आक्रोश
दरअसल नागपुर के काॅलेजों में कार्यरत सीएचबी शिक्षकों को केवल 6 से 8 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता है। इससे शिक्षकों में भारी नाराजगी थी। यूजीसी के निर्देशों के अनुरूप नेट-सेट उत्तीर्ण होने और कई शिक्षक तो पीएचडी डिग्री धारक होने के बाद भी उन्हें सम्मानजनक वेतन नसीब नहीं था। ऐसे में सभी मापदंडों की पूर्ति करने वाले इन सीएचबी शिक्षकों को निर्धारित न्यूनतम वेतन मिले, इसके लिए शिक्षक वर्ग राज्य सरकार से मांग कर रहा था। बीते दिनों नागपुर विवि ने इस दिशा में कदम उठाते हुए अपने यहां 91 कांट्रैक्ट शिक्षकों की 24 हजार रुपए प्रतिमाह पर नियुक्तियां की थी, मगर अभी भी शहर के अधिकांश महाविद्यालयों में सीएचबी शिक्षकों का आर्थिक शोषण जारी था। उच्च शिक्षा विभाग के इस नए फैसले के बाद सीएचबी शिक्षक राहत की सांस लेंगे।
Created On :   18 Nov 2018 6:22 PM IST