मंहगी कार में पकड़ी गई सस्ती शराब, खत्री ब्रदर्स का ड्राइवर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सट्टेबाजी और धमकी देकर प्रॉपर्टी हड़पने के मामल में फरार खत्री ब्रदर्स और उसके िपता मुरली अभी भी पुलिस की पहुँच से दूर हैं। िपछले दो दिन से पुलिस जबलपुर से कटनी के बीच लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। तलाशी के दौरान बीती रात ओमती पुलिस ने खत्री ब्रदर्स की 47 लाख कीमती मंहगी कार की घेराबंदी की, िजसमें उनका ड्राइवर 6 पेटी देशी शराब की तस्करी करते हुए िमला। पुलिस ने कार जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए उसके साथ िदलीप और संजय खत्री के खिलाफ भी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया िक कोर्ट परिसर के बाहर वकील और फरियादी को धमकाने वाले मुरली खत्री की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सोमवार की रात करीब साढ़े तीन बजे मुखबिर से सूचना िमली िक शास्त्री ब्रिज के पीछे राजकुमारी बाई बाल निकेतन अनाथालय की बगल में एक युवक कार क्रमांक एमपी 20 सीजी-0088 में शराब बेचने पहुँचा है। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे पुल नंबर 3 के पास रोका तो उसके चालक सेठी नगर िनवासी िववेक गौतेल ने बताया िक वह संजय व िदलीप खत्री का ड्राइवर है। कार की तलाशी लेने पर िडक्की में 6 पेटी देशी शराब रखी िमली जो िववेक ने संजय व िदलीप के कहने पर बेचने की बात बताई। टीआई श्रीवास्तव के अनुसार िववेक गौतेल के साथ संजय व िदलीप खत्री के िखलाफ धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज किया गया है।
दो ड्रमों में भरी िमली शराब-
एक अन्य कार्रवाई गढ़ा पुलिस ने मदन महल किला के समीप की, जिसमें मांडवा बस्ती िनवासी संतोष बर्मन के कब्जे से दो ड्रमों में भरी 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
Created On :   12 July 2022 11:36 PM IST