परीक्षा में नकल रोकने महाराष्ट्र में चलेगा नकल मुक्त अभियान 

Cheating free campaign will run in Maharashtra to stop cheating in exams
परीक्षा में नकल रोकने महाराष्ट्र में चलेगा नकल मुक्त अभियान 
बंद रहेंगी जेराक्स दुकानें परीक्षा में नकल रोकने महाराष्ट्र में चलेगा नकल मुक्त अभियान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कक्षा 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर होने वाली नकल को रोकने के लिए पूरे राज्य में नकल मुक्त अभियान (कॉपी मुक्त अभियान) चलाया जाएगा। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नकल मुक्त अभियान चलाने का फैसला लिया गया। मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सचिव श्रीकर परदेशी ने प्रेजेंटेशन दिया। नकल मुक्त अभियान के तहत परीक्षा केंद्रों के 50 मीटर भीतर क्षेत्र में किसी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी। परीक्षा केंद्रों का अतिसंवेदनशील, संवेदनशील और सामान्य परीक्षा केंद्र के तौर पर वर्गीकरण किया जाएगा। धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जाएगा। 

बंद रहेंगी जेराक्स की दुकानें

परीक्षा केंद्र के 50 मीटर के दायरे में सभी जेरॉक्स की दुकानें बंद रहेंगी। नकल मुक्त अभियान के लिए राज्य के नोडल अधिकारी के रूप में शिक्षा आयुक्त और प्रत्येक जिलाधिकारी को नियुक्त किया गया है। जबकि समन्वयक अधिकारी के रूप में माध्यमिक शिक्षणाधिकारी की नियुक्ति की गई है। यह अभियान चलाने के लिए जिलाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सभी जिला प्रशासन एकजुट होकर काम करेगा। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एकत्रित पत्रकार परिषद आयोजित करके अभियान के बारे में जनजागृति करनी होगी। विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष परीक्षा के समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहना होगा। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर संभव हो तो वीडियोग्राफी करनी होगी। अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए शिक्षक, मुख्याध्यापक और शिक्षा संस्थान के प्रमुख की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिला दक्षता समिति नियुक्त की जाएगी। मीडिया के माध्यम से स्कूल और अभिभावकों से संवाद स्थापित करके जनजागृति की जाएगी। 

Created On :   14 Feb 2023 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story