26 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
गोंदिया  26 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। रेल यात्रियों की लगातार मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कोरबा-अमृतसर-कोरबा के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 26 फरवरी से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 4 दिन मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार तथा गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह मंे 4 दिन गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को किया जा रहा था। अब यह ट्रेने 26 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी। इससे रेल यात्रियों को भारी सुविधा मिलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आव्हान किया है। 

Created On :   22 Feb 2022 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story