छिन्दवाड़ा: जिले के स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन में नगरीय निकाय जुन्नारदेव प्रशिक्षण के लिये 4 नगर स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छिन्दवाड़ा: जिले के स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन में नगरीय निकाय जुन्नारदेव प्रशिक्षण के लिये 4 नगर स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 में नगरीय निकाय जुन्नारदेव प्रशिक्षण के लिये 4 नगर स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति की गई है। ये मास्टर ट्रेनर्स ई.व्ही.एम.प्रशिक्षण के साथ ही अन्य विषयों का प्रशिक्षण भी देंगे। उन्होंने नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिये हैं कि म.प्र.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार उन्हें सौंपे गये कार्यो और दायित्वों को समय सीमा में पूर्ण करें तथा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क स्थापित कर प्रशिक्षण का कैलेंडर निर्धारित करें एवं संबंधितों को प्रशिक्षण देने का कार्य संपादित करें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री सुमन ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के सहायक प्राध्यापक श्री आर.डी.वाडिवा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुन्नारदेव के प्राचार्य श्री सी.एस.दीक्षित और शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव के सहायक प्राध्यापक डॉ.पी.अजवानी व श्री ए.के.टांडेकर को नगर स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है।

Created On :   26 Dec 2020 8:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story