- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनआईए की हिरासत में भेजा गया छोटा...
एनआईए की हिरासत में भेजा गया छोटा शकील का रिश्तेदार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने दाऊद गिरोह से जुड़े व छोटा शकील के साढू मोहम्मद सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को 17 अगस्त तक के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया है। सलीम फ्रूट को एनआईए ने 4 अगस्त को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने न्यायाधीश के सामने दावा किया कि सलीम के कई लेन-देन संदिग्ध हैं, जिसकी जांच के लिए उसकी हिरासत जरुरी है। उसके खातों का फोरेंसिक ऑडिट करना भी जरुरी है। वह माफिया सरगना दाऊद तक पैसे पहुंचाता है। इन तमाम पहलुओं की गहराई से जांच के लिए आरोपी की हिरासत जरुरी है। इसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी को एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
दाऊद गिरोह से जुड़े सलीम को एनआईए ने मई महीने में भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया था। फरार आतंकी दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ एनआईए ने इसी साल फरवरी महीने में आतंकी गतिविधियों, नार्को टेररिज्म, मनीलांड्रिंग, आतंकवाद के लिए धन मुहैय्या कराने, फर्जी नोट छापने, लश्करे तैयबा, जैश ए मोहम्मद से संबंध रखने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की थी। मामले में मई महीने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए के मुताबिक मामले की छानबीन में खुलासा हुआ है कि दाऊद गिरोह से जुड़े सलीम ने जबरन वसूली में बड़ी भूमिका निभाई है। वह छोटा शकील के नाम पर लोगों के संपत्ति से जुड़े झगड़े निपटाता था और उनसे मोटी रकम वसूलता था। दाऊद गिरोह इन पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए करता था।
Created On :   5 Aug 2022 9:53 PM IST