दिन में काटता था मुर्गियां, रात में करता था वाहनों की चोरी

Chickens cutting during day, used to steal vehicles at night
दिन में काटता था मुर्गियां, रात में करता था वाहनों की चोरी
दिन में काटता था मुर्गियां, रात में करता था वाहनों की चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिन में चिकन सेंटर में मुर्गियां काटने का काम करने वाला युवक रात में वाहनों की चोरी करता था। इस चोर को जरीपटका पुलिस ने धर-दबोचा। आरोपी का नाम जय राजू राऊत (24) समता नगर जरीपटका निवासी है। उससे दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए हैं। आरोपी जय राऊत के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। भीम चौक के पास एक चिकन सेंटर में दिन भर काम करने वाला यह शख्स रात में मौका मिलने पर वाहन की चोरी करता था। इस आरोपी ने वर्ष 2018 में गिट्टीखदान परिसर के एक मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चुराया था। दयानंद पार्क परिसर से एक दोपहिया वाहन भी चोरी की थी। मेकोसाबाग उड़ानपुल के नीचे से चुराई दोपहिया पल्सर को कम दाम पर बेचने के लिए उसने चिकन सेंटर पर आने वाले कई ग्राहकों को बता रखा था। इस बारे में पुलिस को जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई।

यह है पूरा प्रकरण

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंदोरा जरीपटका निवासी अश्विन महल्ले ने अपनी दोपहिया वाहन (क्रमांक एम एच 49 टी- 8537) से सितंबर माह में किसी काम के सिलसिले में मेकोसाबाग गया था। उसने अपनी पल्सर मेकोसाबाग उड़ानपुल के नीचे खड़ी किया। वापस आया तो उसकी पल्सर नजर नहीं आई। आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला तो जरीपटका थाने में शिकायत की। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू की। इस बीच जरीपटका थाने के डीबी स्क्वॉड के नायब सिपाही रवि अहीर को आरोपी जय राऊत के बारे में गुप्त जानकारी मिली िक वह कुछ लोगों को एक पल्सर बेचने के बारे में बताकर रखा है। वह ग्राहक की तलाश में है। पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी जय राऊत पुलिस के शिकंजे में फंस गया। पुलिसिया पूछताछ में उसने मेकोसाबाग उड़ानपुल के नीचे से दोपहिया वाहन चुराने की बात कबूल की। पुलिस ने उससे दो दोपहिया वाहन जब्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। जरीपटका के वरिष्ठ थानेदार पराग पोटे, द्वितीय पुलिस निरीक्षक दिलीप लांडगे, उपनिरीक्षक माधव शिंदे, नायब सिपाही रवि अहीर, गणेश व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया।
 

Created On :   19 Nov 2019 9:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story