मेट्रो ट्रायल : 15 तक आएगी RDSO की रिपोर्ट, जल्द उपलब्ध होगा ‘महाकार्ड’, जानिए फायदे 

Chief Minister Devendra Fadnavis inaugurated the trial run of My Metro in nagpur
मेट्रो ट्रायल : 15 तक आएगी RDSO की रिपोर्ट, जल्द उपलब्ध होगा ‘महाकार्ड’, जानिए फायदे 
मेट्रो ट्रायल : 15 तक आएगी RDSO की रिपोर्ट, जल्द उपलब्ध होगा ‘महाकार्ड’, जानिए फायदे 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट ‘माझी मेट्रो’ के ट्रायल रन का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के हाथों होगा। इस दौरान महाकार्ड का लोकार्पण भी किया जाएगा। जिसके किए खास तैयारियां हो रही हैं। लेकिन ट्रायल रन के बाद महाकार्ड खरीदने और ट्रायल रन की सैर का मजा लेने के िलए थोड़ा और सब्र रखना होगा।

सबसे कम समय में मिलेगी RDSO की रिपोर्ट

मेट्रो प्रोजेक्ट के ट्रायल रन के लिए RDSO यानी रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन के दल ने 7 बिंदुओ पर ट्रायल रन लिया। जिसकी रिपोर्ट 15 अक्टूबर तक आएगी। बताया जा रहा है कि मात्र 8 महीने में RDSO से ट्रायल रन की रिपोर्ट मिलना अपने आप में अनोशा है। क्योंकि देश में सबसे कम समय में किसी मेट्रो प्रोजेक्ट को रिपोर्ट हासिल होगी। इसके बाद CRS (कमिशन फॉर रेलवे सेफ्टी) से हरी झंडी मिलते ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। महाकार्ड का लोकार्पण भले ही 30 सितंबर को किया जाएगा। लेकिन कार्ड CRS से अनुमति के बाद ही उपलब्ध होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर के आखिर या दिसंबर की शुरुआत तक प्रोजेक्ट मुकम्मल हो सकेगा।

CRS से हरी झंडी मिलते ही उपलब्ध होगा ‘महाकार्ड’

महामेट्रो के मीडिया कंसल्टेंट सुनील मिश्रा के मुताबिक महाकार्ड खापरी मेट्रो स्टेशन से लेकर साउथ एयर पोर्ट स्टेशन तक तीनों स्टेशनों में उपलब्ध होगा। जिसका टाईअप एसबीआई बैंक के साथ किया जा रहा है। इसे रिचार्ज कर कई उपयोगों में लाया जा सकेगा। जिसमें फीडर बस सेवाओं से लेकर रेस्टोरेंट में पेमेंट तक उपयोग किया जा सकेगा। फिलहाल महाकार्ड का रेट और बेसिक किराए की दर तय नहीं हुई है। CRS से मंजूरी मिलने के बाद महामेट्रो टिकट के कमर्शियल रेट तय करेगा।

इन 7 बिंदुओं का लिया ट्रायल

  • शिड्यूल ऑफ डिजाइन्स
  • डीबीआर(डिजाइन बेसिक रिपोर्ट)स्टेशन
  • डीबीआर वायडक्ट
  • ट्रैक स्ट्रक्चर
  • ट्रैक फिक्शन एंड फंक्शन
  • ओएचई ट्रैक्शन
  • एसएनटी (सिग्नलिंग एंड टेलिकम्युनिकेशन)

डबल डेकर के 106 में 36 पिल्लर बनकर तैयार

एयरपोर्ट से लेकर अजनी तक चलने वाला डबल डेकर ब्रिज 106 पिल्लरों का होगा। हाल ही में शुरू किए गए इस काम के लिए 36 पिल्लर खड़े किए जा चुके हैं। साथ ही 3 स्पैन के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। 3.2 किलोमीटर लंबे इस डबल डेकर ब्रिज में सतह और पहले स्तर के ब्रिज में सड़क और दूसरे स्तर पर मेट्रो का ट्रैक रूट होगा।

Created On :   27 Sept 2017 11:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story