मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की चुनाव आयोग से गुहार, गुट को मिले असली शिवसेना की मान्यता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना को हाईजैक करने की कोशिश में जुटे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के सांसदों ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर उनके गुट को असली शिवसेना की मान्यता देने की मांग की है। शिंदे गुट ने अपने साथ दो तिहाई से अधिक विधायक और 18 में से 12 सांसद के समर्थन के आधार पर शिवसेना पर ये दावा ठोका है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक शिंदे गुट के सांसदों की ओर से आयोग को एक पत्र मिला है। इसमें शिंदे गुट को असली शिवसेना की मान्यता देने की मांग की गई है। हालांकि इस पर फैसला करने के लिए चुनाव आयोग राजनीतिक दल की मान्यता से जुड़ी प्रक्रिया के तहत दोनों दलों को समान अवसर देगा। बताया गया है कि मंगलवार की देर शाम चुनाव आयोग को लिखे पत्र में शिंदे गुट ने 12 सांसदों के समर्थन का जिक्र तो किया है, लेकिन इसमें अधिक विवरण नहीं दिया है। शिंदे गुट आरक्षित पार्टी चिन्ह धनुष बाण का इस्तेमाल करने के अधिकार के साथ असली शिवसेना के रूप में पहचाने जाने की मांग कर रहा है। बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 11 जुलाई को चुनाव आयोग में एक कैविएट दायर कर आयोग से अनुरोध किया था पार्टी के दावे और चुनाव चिन्ह की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अगर चुनाव आयोग के पास आते है तो कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी बात को सुना जाए।
Created On :   20 July 2022 9:53 PM IST