फिर शुरु हुआ मुख्यमंत्री फेलोशीप कार्यक्रम, 2 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

Chief Minister fellowship program started again, will be able to apply till March 2
फिर शुरु हुआ मुख्यमंत्री फेलोशीप कार्यक्रम, 2 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन
फडणवीस की योजना  फिर शुरु हुआ मुख्यमंत्री फेलोशीप कार्यक्रम, 2 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के युवकों को राज्य सरकार के साथ काम करने का मौका देने के लिए "मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम' की आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई है। इसके लिए 2 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपील की है कि राज्य के विकास में अपना योगदान देने की इच्छा रखने वाले युवक-युवती इसमें शामिल हों। मुख्यमंत्री फेलोशीप कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में प्रशासन के साथ कार्य करने का अनुभव देने, उनकी ऊर्जा व तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर प्रशासकिय कार्यों को गतिशील बनाना है। इसमें भाग लेने वाले युवाओं को नीति तैयार करने, कार्यक्रमों पर अमल व नियोजन आदि का अनुभव मिलता है। वर्ष तत्कालिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में वर्ष 2015 से 2020 के दौरान "मुख्यमंत्री फेलोशीप कार्यक्रम' पर अमल किया गया था पर बाद में सरकार बदलने के बाद इसे बंद कर दिया गया था। 21 से 26 साल आयु वर्ग वाले ऐसे युवक जिन्हें स्नातक में 60 प्रतिशत अंक मिले हो और एक साल के कार्य का अनुभव हो, इस फेलोशीप के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन परीक्षा,निबंध लेखन व इंटरव्यू के बाद गुणवत्ता के आधार पर चयन किया जाएगा। कुल 60 युवकों का चयन मुख्यमंत्री फेलोशीप के लिए किया जाएगा। चयनित युवकों को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में एक साल तक कार्य करने का मौका मिलेगा। आईआईटी, मुंबई व आईआईएम, नागपुर को इस कार्यक्रम के लिए अकेडमिक पार्टनर बनाया गया है। फेलोशीप पूरा करने वालों को आईआईटी, मुंबई व आयआयएम, नागपुर द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।मुख्यमंत्री फेलोशिप के बारे में अधिक जानकारी वेबसाईट http://mahades.maharashtra.gov.in/FELLOWSHIP पर उपलब्ध है। इस संदर्भ में  cmfellowship-mah@gov.in पर ईमेल अथवा टेलिफोन क्रमांक 841196005पर कॉल किया जा सकता है। 
 

Created On :   22 Feb 2023 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story