मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों के लिए की प्रार्थना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अषाढ़ी एकादशी के मौके पर सोलापुर के पंढरपुर में स्थित भगवान विट्ठल- रुक्मिणी मंदिर में अपनी पत्नी लता शिंदे के साथ महापूजा की। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों के जीवन में सुख व समृद्धि और कोरोना सहित सभी समस्याओं को दूर करने के लिए विठ्ठल के चरणों में की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री के साथ इस साल महापूजा करने का सम्मान बीड़ के गेवराई तहसील के नवले परिवार को मिला। बीड़ के मुरली भगवान नवले और उनकी पत्नी जिजाबाई मुरली नवले ने विट्ठल-रुक्मिणी की महापूजा की। इस महापूजा में मुख्यमंत्री के परिवार की चार पीढ़ी एक साथ नजर आई। मुख्यमंत्री के पिता संभाजी शिंदे, बेटे व सांसद श्रीकांत शिंदे और पोता रुद्रांश शिंदे मौजूद थे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं खुद को भाग्यवान समझता हूं कि मुझे महापूजा करने का अवसर मिला। महापूजा के बाद मंदिर परिसर में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में किसान आत्महत्या रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में इस साल बारिश देरी से शुरू हुई है। कई इलाकों मे भारी बारिश से बाढ़ जैसी हालत पैदा हो गई है। लेकिन प्रशासन बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी बारिश होने से फसलें अच्छी होंगी तो किसानों जीवन में सुख-समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में कृषि, उद्योग, शिक्षा व स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों के लिए बेहतर काम करेगी। समाज के हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों तक आषाढ़ी यात्रा नहीं हो सकी थी। लेकिन इस साल 10 लाख से अभी अधिक भक्त पंढरपुर में पहुंचे हैं। सभी भक्तों को सेवा और सुविधाएं उपलब्ध की कराई गई हैं।
Created On :   10 July 2022 8:47 PM IST