फिर से लॉकडाउन की खबरों को मुख्यमंत्री ने बताया कोरी अफवाह

Chief Minister said the news of lockdown again as a rumor
फिर से लॉकडाउन की खबरों को मुख्यमंत्री ने बताया कोरी अफवाह
फिर से लॉकडाउन की खबरों को मुख्यमंत्री ने बताया कोरी अफवाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि राज्य में दोबारा लॉकडाउन लागू करके सभी दुकानें बंद नहीं की जाएंगी। प्रदेश सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। मगर सभी लोगों को आत्मअनुशासन का पालन करना चाहिए। भीड़ करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर से लॉक डाउन करके दुकानें बंद करने की खबरें गलत हैं। इन खबरों से सामान्य लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है। इसलिए बिना सत्यापन के ऐसी खबरें प्रसारित न किया जाए। ऐसी गलतफहमी और अफवाहें फैलाने वाली खबरें अथवा पोस्ट फॉरवर्ड करना अपराध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अर्थ चक्र को गति दी जा रही है।

भीड़ से बचें लोग 

धंधे-व्यापार को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है लेकिन लॉकडाउन में ढील देने का मतलब एकदम भीड़ करने, सुरक्षित दूरी और स्वच्छता नियमों का पालन न करना उचित नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घर से बाहर निकलने वालों के चेहरे पर हमेशा मास्क लगाने, साबून से हाथ धोने, शारीरिक दूरी रखने जैसे नियमों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना पड़ेगा। इसकी आदत लगने तक परेशानी होगी लेकिन इस जीवन पद्धति को सभी को खुद और अपने करीबी व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए स्वीकार करना होगा। 
 

Created On :   12 Jun 2020 1:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story