मुख्यमंत्री ने कहा - पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की होगी जांच, दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

Chief Minister said -will be investigating Pooja Chavan suicide case
मुख्यमंत्री ने कहा - पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की होगी जांच, दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा - पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की होगी जांच, दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले की जांच होगी, जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी निर्दोष को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए। इस बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया ने पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में वनमत्री संजय राठोर की गिरफ्तारी कि मांग की है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी। जांच में सच्चाई जनता के सामने आने के बाद कार्रवाई भी होगी। गौरतलब है कि बीड जिले की रहने वाली पूजा ने पिछले दिनों पुणे में एक इमारत से खुद कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में कई ऑडियों क्लिप वायरल हुए हैं। भाजपा का आरोप है कि क्लिप में एक व्यक्ति मंत्री राठोर से चव्हाण की  खुदकुशी को लेकर बातचीत करते सुनाई दे रहा है।

भाजपा लगातार आरोप लगा रही है कि वनमंत्री राठोर के चलते लड़की ने आत्महत्या की है। भाजपा नेता चित्रा वाघ के बाद शनिवार को पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि पूजा चव्हाण की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि मंत्री राठोर की गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री शरद पवार के संदेश का इंतजार कर रहे हैं।   

 

Created On :   14 Feb 2021 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story