मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा - बंजारा समाज का होगा विकास, नंगारा बोर्ड की स्थापना कर 50 करोड़ की निधि

डिजिटल डेस्क, नंदकिशोर वैद्य, वाशिम। बंजारा समाज का विकास करने के लिए सरकार ने शिक्षा पर जोर दिया है। कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे, इसे ध्यान रखते हुए वसंतराव नाईक संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (वनार्टी) के साथ नंगारा बोर्ड की स्थापना कर 50 करोड़ की निधि देने की घोषणा की। प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को पोहरादेवी के समारोह में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में घोषणा की। कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी (काशी) का विकास किया है, ठीक उसी तर्ज पर पोहरादेवी का भी कायपलट किया जाएंगा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मानोरा तहसील के अंतर्गत बंजारा समाज की काशी पोहरादेवी में बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल महाराज के पंचधातु की अश्वारुढ प्रतिमा अनावरण के साथही सेवाध्वज आरोहण व 593 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का भूमिपूजन करने के बाद यहां पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। पोहरादेवी व उमरी में 593 करोड़ रुपए की निधि से किए जानेवाले विकासकार्यों का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री शिंदे ने अपने भाषण की शुरुआत गोर बंजारा बोली में करते हुए कहा कि पोहरादेवी में आने के बाद काशी आने जैसा महसूस हो रहा है। बंजारा समाज निसर्गपूजक है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि वसंतराव नाईक महामंडल के लिए भी निधि कम नहीं पड़ने दी जाएंगी।
योजना में प्रत्येक तांडे पर जल व सड़क समेत सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ शाला, दवाखाने, आंगनवाड़ी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने का आश्वासन मुख्यमंत्री शिंदे ने दिया। उन्होंने कहा कि बंजारा समाज का कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित न रहे, इसे लेकर शासन सतर्कता बरतेगा।
Created On :   12 Feb 2023 8:25 PM IST