मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा - मुझे नहीं अपनी सरकार गिरने की चिंता, है स्पष्ट बहुमत 

Chief Minister Shinde said - I am not worried about the fall of my government
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा - मुझे नहीं अपनी सरकार गिरने की चिंता, है स्पष्ट बहुमत 
दावा मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा - मुझे नहीं अपनी सरकार गिरने की चिंता, है स्पष्ट बहुमत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे प्रदेश की भाजपा और "बालासाहेबांची शिवसेना' की सरकार गिरने को लेकर कोई डर नहीं है। सरकार गिरने के बारे में कोई चिंता नहीं है। क्योंकि राज्य सरकार कानून और नियमों के अनुसार बनी है। सोमवार को एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सबूत और बहुमत देखेगा। सरकार के पास स्पष्ट बहुमत है। बालासाहेबांची शिवसेना के पास 50 विधायकों का समर्थन है। इसके अलावा पार्टी के 13 सांसद हमारे साथ हैं।इस बीच मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कटाक्ष किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग पहले हाईकोर्ट को सलाह देते थे। अब सुप्रीम कोर्ट को भी सलाह देने लगे हैं। लेकिन मुझे सुप्रीम कोर्ट को कोई सलाह नहीं देना है। हमारीसुप्रीम कोर्ट से केवल इतनी अपेक्षा है कि फैसला मेरिट के आधार किया जाना चाहिए। इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय निकायों के आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव होंगे। राज्य में सत्तारूढ़ दल के रूप में हमारी निकाय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है।

चुनाव आयोग-सुप्रीम कोर्ट को खरीद लिया क्याः राऊत 

दूसरी ओर शिवसेना सांसद संजय राऊत ने राज्य सरकार के नहीं गिरने वाले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान पर निशाना साधा। राऊत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्रीय चुनाव आयोग को उपमुख्यमंत्री फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने खरीद लिया है क्या? उपमुख्यमंत्री, राणे और बालासाहेबांची शिवसेना के कुछ  विधायक लगातर कह रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आएगा। सत्ताधारी दल के नेताओंके बयान का क्या मतलब निकाला जाए?इसके पहले शनिवार को उपमुख्यमंत्री ने नाशिक में कहा था हमने कानून का अध्ययन करने के बाद सरकार बनाई है। सरकार नियमों के अनुसार बनाई गई है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में आएगा।

सरकार की आयु अल्प, गिर जाएगी- आदित्य ठाकरे

वहीं पुणे में चिंचवड उपचुनाव की सभा मेंशिवसेना विधायक आदित्य ठाकरेने कहा कि राज्य में गैर संवैधानिक सरकार है। यह सरकार अल्प आयु की है। भाजपा- शिंदे गुट की सरकार गिर जाएगी। यह आप लोग लिखकर ले लीजिए। 

 

Created On :   13 Feb 2023 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story