ऑटो ड्रायवर की बेटी बनी टॉपर, सीएम करेंगे सम्मान

Chief Minister Shivraj will honor Deepshikha
ऑटो ड्रायवर की बेटी बनी टॉपर, सीएम करेंगे सम्मान
ऑटो ड्रायवर की बेटी बनी टॉपर, सीएम करेंगे सम्मान

डिजिटल डेस्क, दमोह. जिले का नाम रोशन करने वाली दीपशिखा का 7 जुलाई को सम्मान किया जाएगा। दीपशिखा ने हायर सेकेंडरी परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए थे।

हटा की रहने वाली दीपशिखा MLB स्कूल में पढ़ाई करती है। परिणाम आए दो माह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी ने उसे सम्मानित नहीं किया था। ऐसे में दीपशिखा का हौसला टूट रहा था, लेकिन अब दीपशिखा का सम्मान प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन करेंगी। दीपशिखा ऑटो चालक अर्जुन चक्रवर्ती की बेटी हैं।

Created On :   5 July 2017 12:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story