ग्लास में शराब भरने से मना करने पर बच्चे की पिटाई, जानिए - सोसायटी सचिव ने किसी का प्लाट कैसे हड़पा

Child beaten for refusing to fill liquor in glass, accused behind bars
ग्लास में शराब भरने से मना करने पर बच्चे की पिटाई, जानिए - सोसायटी सचिव ने किसी का प्लाट कैसे हड़पा
ग्लास में शराब भरने से मना करने पर बच्चे की पिटाई, जानिए - सोसायटी सचिव ने किसी का प्लाट कैसे हड़पा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घर के पास खेल रहे एक 7 वर्षीय बालक का शराबी युवक ने अपहरण कर उसे अपने घर लेकर गया। आरोपी राधेश्याम शर्मा ने उस बालक को ग्लास में शराब भरकर पिलाने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया। इस बात से चिढकर आरोपी राधेश्याम ने उस बच्चे को बुरी तरह से डंडे से पिटा। बालक की उसने इस कदर पिटाई की, कि उस बालक ने पैंट में पेशाब कर दिया। इधर बालक की मां को वह दिखाई नहीं दिया तो उसके अपहरण किए जाने की शिकायत लकडगंज थाने तक जा पहुंची। उधर आरोपी की चंगुल से छूटने के बाद वह घर भागकर आया। पीडित बालक की हालत देखकर मां ने पूछताछ की तो उसने आरोपी राश्धेश्याम शर्मा की करतूतों के बारे में बताया। उसने शराब का ग्लास भरने से इंकार कर दिया। इस बात से चिढ़कर आरोपी राधेश्याम शर्मा ने रामा के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिससे उसने पैंट में पेशाब तक कर दिया। इधर रामा की मां मेयो अस्पताल से घर लौटी तब उसे रामा कहीं नजर नहीं आया। उसने आस- पास में पूछताछ की। कुछ भी पता नहीं चला तब वह लकडगंज थाने में पहुंची। उसने पुलिस को रामा का अपहरण किए जाने की शिकायत दर्ज करने की बात की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामा की खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच रामा उसकी चंगुल से छूटन के बाद अपने घर पहुंचा। उसने मां को आपबीती सुनाई । रामा के घर आने की खबर मिलते ही लकडगंज थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक राखी गेडाम सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर जाकर आरोपी को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया। 

भिवसनखोरी में छापा,  5 लाख 90 हजार की महुआ शराब जब्त 

उधर स्टेट एक्साइज विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर गिट्टीखदान के भिवसनखोरी इलाके में छापामार कार्रवाई कर 5 लाख 90 हजार 5 सौ रुपए मूल्य की महुआ शराब व अन्य सामग्री जब्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। विभाग ने 200 लीटर के 74 प्लास्टिक कैन, 56 लोहे के बैरल व 35 लीटर के 190 प्लास्टिक ड्रम, 200 लीटर क्षमता के 35 भट्टी बैरल्स, महुआ शराब से भरे 35 लीटर के 23 व 10 लीटर के 19 प्लास्टिक कैन्स, 15 लीटर के लोहे के 80  डिब्बे, पंधरा हौस पाईप्स , जर्मन की पातेली व 190 लीटर महुआ शराब जब्त की। पकड़े गए आरोपियों में सुमित्रा राजेश बोरकर, सुलोचना अशोक गेडाम व पिंकी राहुल गोंडाने शामिल है। भिवसनखोरी महुआ शराब बनाने का अड्डा है। परिसर में जगह-जगह हाथभट्टी की महुआ शराब निकाली जाती है। यह कुख्यात एरिया है और पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी हाथ भट्टी की शराब निकालती है। पुलिस उपायुक्त विवेक मासाल व आबकारी विभाग के विभागीय उपायुक्त मोहन वर्दे और अधीक्षक प्रमोद सोनोने के मार्गदर्शन एवं पुलिस निरीक्षक रावसाहेब कोरे, निरीक्षक अशोक शितोले के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दुय्यम निरीक्षक बालू भगत, दिलीप बडवाईक, नरेंद्र बोलधने, हवलदार अनिल जैन , नायक सिपाही निलेश इंगोले, सिपाही कुणाल कोरचे , एक्साइज के प्रदीप धोटे, कवडू रामटेके व प्रशांत येरपुडे, शामिल थे। 

सोसायटी सचिव का कारनामा: किसी और के प्लॉट पर चढ़ाया पत्नी का नाम

उधर सोसायटी सचिव ने किसी और का प्लॉट पत्नी के नाम किया है। धोखाधड़ी उजागर होते ही बेलतरोड़ी थाने में आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता बर्डी स्थित भांजीमंडी चौक निवासी गगन चौरसिया (52) है, जबकि आरोपी धनराज रामाजी फुसे (55) और उसकी पत्नी सुनिता धनराज फुसे (45) दोनों साकेत नगरी, बेलतरोड़ी निवासी हैं। धनराज प्रिया को.ऑपरेटिव सोसायटी का सचिव है। बरसों पहले मौजा बेलतरोड़ी में इस सोसायटी ने अपना ले-आउट डाला था। पटवारी हलका नंबर 38 खसरा नंबर 64-01 में गगन ने 82 नंबर का प्लॉट 35 हजार रुपए में खरीदा था। यह बात 2 अगस्त 2000 की है। इसके करीब उन्नीस वर्ष बाद 2019 में जब गगन प्लॉट का टैक्स भरने गया तो उसे पता चला कि 7 जनवरी 2019 को धनराज ने गगन के प्लॉट की बिक्री फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पत्नी सुनिता के नाम पर कर दी है। दस्तावेजों में यह दर्शाया गया है कि गगन ने खुद ही प्लॉट सुनिता को बेचा है। उसके नाम का स्टैंप पेपर तक खरीदा गया है। यही नहीं, उसमें उसकी फोटो भी चिपकाई गई है। फर्जी हस्ताक्षर कर प्रकरण को अंजाम दिया गया। आरोपी दंपति के खिलाफ मंगलवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। जांच जारी है।

Created On :   18 Feb 2020 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story