बाप ने बाइक नहीं दिलाई तो बेटे ने लगा ली फांसी

Child committed suicide for bike in gondia maharashtra
बाप ने बाइक नहीं दिलाई तो बेटे ने लगा ली फांसी
बाप ने बाइक नहीं दिलाई तो बेटे ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। बाइक खरीदकर नहीं देने से नाराज छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना डुग्गीपार पुलिस थानांतर्गत ग्राम राका की है। जहां कुणाल मंगेश डोये नामक 19 साल के युवक ने पिता से बाइक की डिमांड की थी। डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने ये घातक कदम उठा लिया। मृतक के पिता मंगेश पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने बेटे को दीपावली पर बाइक खरीदकर देने की बात कही थी।

बेटा भंडारा जिले के साकोली में स्थित एमजे पटेल कॉलेज में आर्ट स्ट्रीम प्रथम वर्ष का छात्र था। वो प्रतिदिन साइकिल से कॉलेज जाता था। हमेशा पिता से कॉलेज जाने के लिए बाइक खरीदने की मांग करता था, लेकिन 1 सितंबर को जब साइकिल से कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान सौंदड़ परिसर में उसकी साइकिल बिगड़ गई थी। जिस वजह से वो घर लौट आया और कहने लगा कि बाइक खरीदकर क्यों नहीं दे रहे। मैं पैदल कॉलेज जाऊं क्या? बस इसी बात को लेकर कुणाल ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इस घटना की शिकायत डुग्गीपार पुलिस थाने को दी गई। पुलिस ने मृत कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

Created On :   3 Sept 2017 10:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story