खेल-खेल में मां की साड़ी बन गई फांसी का फंदा, 10 साल के मासूम की मौत

child died while he was playing with his mother sari
खेल-खेल में मां की साड़ी बन गई फांसी का फंदा, 10 साल के मासूम की मौत
खेल-खेल में मां की साड़ी बन गई फांसी का फंदा, 10 साल के मासूम की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज के जूनी मंगलवारी आजमशाह चौक परिसर में मंगलवार को उस वक्त मातम छा गया, जब खेल-खेल में 10 साल के मासूम की फांसी लगने से मौत हो गई। सौरभ नाम का बच्चा अपनी मां की साड़ी का झूला बनाकर झूल रहा था, तभी अचानक वो संतुलन खो बैठा और साड़ी उसके गले से लिपट गई। दम घुटते ही वो बेहोश हो गया। जैसे ही उसका बड़ा भाई वहां पहुंचा, तो कोई हलचल नहीं देखकर घबरा गया। उसने सौरभ को उठाने की कोशिश की, लेकिन सौरभ झूले से नीचे गिर पड़ा। आनन-फानन में भाई ने घटना की जानकारी मां को दी। जिसके बाद सौरभ को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

फूल बेचकर बच्चों का पेट पालती मां

सौरभ के पिता गणेश नान्हे की छह साल पहले मौत हो चुकी थी। इसके बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी मां के कांधों पर आ गई, जो महल परिसर में सड़क पर फूल बेचकर बच्चों का पेट पाल रही थी। 4 सितंबर को रोजाना की तरह वो फूल बेचने चली गई। उस समय सौरभ और उसका बड़ा भाई घर में अकेले थे। सौरभ चौथी कक्षा में पढ़ता था और बड़ा भाई सातवीं कक्षा का छात्र है। हादसे की सूचना मिलते ही लकड़गंज थाने के उपनिरीक्षक वी.के. मसराम ने मामला दर्ज कर लिया।

Created On :   5 Sept 2017 9:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story