- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- तेज रफ्तार कार की ठोकर लगने से बालक...
तेज रफ्तार कार की ठोकर लगने से बालक की मौत

By - Bhaskar Hindi |3 Oct 2022 8:20 AM IST
सतना तेज रफ्तार कार की ठोकर लगने से बालक की मौत
डिजिटल डेस्क,सतना। नागौद थाना अंतर्गत अतरैला के पास तेज रफ्तार कार की ठोकर लगने से बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को तकरीबन 4 बजे अतरैला-कला निवासी धीरज उर्फ धीरू पुत्र राजेश चौधरी (13) साइकिल चलाते हुए अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर आ गया, तभी नागौद से पन्ना की तरफ जा रही कार क्रमांक एमपी 19 सीसी- 9768 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दिया, जिससे धीरू साइकिल समेत उछलकर सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। यह खबर मिलने पर पुलिस ने वाहन जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया, तो मृतक के शव को मरचुरी भेज दिया।
Created On :   3 Oct 2022 1:50 PM IST
Next Story












