बच्चों व माताओं ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

Children and mothers took advantage of health camp
बच्चों व माताओं ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ
संकल्प फाउंडेशन बच्चों व माताओं ने उठाया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा। तहसील के अति दुर्गम क्षेत्र में बसे ढोलडोंगरी गांव में संकल्प फाउंडेशन की ओर से गुरुवार 30 दिसंबर को स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ढोलडोंगरी समेत सावतला, खडकी, आंबेटोला, कुमरेटोला आदि गांवों के 150 बच्चे, 10 स्तनदा माताएं, 15 गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं बच्चों को नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में डा. प्राजक्ता दुफारे, डा. जगदीश बोरकर, प्रिया टेंभुर्णीकर, टिकेश्वरी पारधी ने गर्भवती माता, बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर को सफल बनाने के लिए संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश ठाकरे, सुमेध रामटेके, वसीम शेख, मनीष मेश्राम, रवि बालबुद्धे, फलिंद्र मांडवे समेत आंगनवाड़ी सेविका व आशा वर्करों ने सहयोग किया। 

Created On :   31 Dec 2021 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story