शिक्षक का तबादला हुआ तो स्कूल ही नहीं आए बच्चे

Children did not come to school when the teacher was transferred
शिक्षक का तबादला हुआ तो स्कूल ही नहीं आए बच्चे
गोंदिया शिक्षक का तबादला हुआ तो स्कूल ही नहीं आए बच्चे

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. तहसील के गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले ग्राम देऊटोला के जिला परिषद स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक का तबादला दूसरे स्कूूल में होने से नाराज विद्यार्थी शनिवार व सोमवार दो दिन स्कूल नहीं आए। यहीं नहीं शिक्षक का तबादला तत्काल नहीं रोके जाने पर आगे भी स्कूल नहीं आयेंगे, ऐसी भूमिका बच्चों व उनके अभिभावकों ने ली। इससे स्कूल प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग भी सख्ते में आ गया और आनन-फानन में संबंधित शिक्षक का तबादला रुकवाते हुए इस बारे में स्कूल के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सूचित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के ग्राम देऊटोला की जिला परिषद शाला कक्षा पहली से कक्षा चौथी तक होकर यहां शिक्षक ओ.एल.कवरे व डी.एम.बिसेन नामक दो शिक्षक कार्यरत है। जो शाला के कुल 13 विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शिक्षक कवरे का स्थानांतरण गोरेगांव तहसील के नोनीटोला जिला परिषद स्कूल में कर दिया था। जिस पर विद्यार्थी व उनके अभिभावनों ने नाराजी जताते हुए शिक्षक कावरे का स्थानांतरण रोके जाने की मांग की। अन्यथा स्कूल में नहीं आएंगे। ऐसी भूमिका लेकर शनिवार, 20 अगस्त से शाला में विद्यार्थियों ने स्कूल में आना बंद कर दिया। सोमवार को भी शाला में कोई विद्यार्थी नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को मिलते ही गुट शिक्षाधिकारी ने बच्चांे व उनके अभिभावकों के साथ इस बारे में चर्चा की। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षक कवरे का स्थानांतरण रोका जाये। अन्यथा विद्यार्थियों को स्कूल में भेजा नहीं जाएगा। आखिरकार बच्चों की जिद के आगे प्रशासन ने झुकते हुए शिक्षक कवरे का तबादला रोक दिया। 

हमने मांग मान ली है

नीलकंठ सिरसाटे, गुट शिक्षाधिकारी के मुताबिक प्राथमिक स्कूल में दो शिक्षक कार्यरत है। जिनमें से शिक्षक कवरे का स्थानांतरण किया गया था। लेकिन सूचना मिली की शिक्षक कवरे का स्थानांतरण रोका नहीं गया तो अभिभावक अपने पाल्यों को स्कूल नहीं भेजेंगे। दो दिनों तक स्कूल में विद्यार्थी नहीं पहुंचने की जानकारी मिलने पर उनकी मांग को पूरा किया जा रहा है। शिक्षक कवरे का स्थानांतरण रोका जा रहा है। जिससे मंगलवार से विद्यार्थी स्कूल में पहुंचकर नियमित शाला लगेंगी। इस संदर्भ में पाल्यों के अभिभावकों से चर्चा कर समस्या हल की गई हंै। 

Created On :   23 Aug 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story