- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बच्चों ने विज्ञान को समझा और लोगों...
बच्चों ने विज्ञान को समझा और लोगों को समझाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपूर्व विज्ञान मेले का उद्घाटन बुधवार को महापौर संदीप जोशी ने किया। नागपुर एसोसिएशन फॉर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन (एआरटीबीएसई) और नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में मेले का आयोजन राष्ट्रभाषा परिसर में किया गया है। इस अवसर पर महापौर ने विज्ञान मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि अधिकारी मेले की रिपोर्ट जल्द दें, जिससे इसे और भी व्यापक रूप दिया जा सके, साथ ही मनपा शालाओं के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को और भी बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा किए प्रयोगों के लिए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर उपमहापौर मनीषा कोठे, स्थाई समिति सभापति प्रदीप पोहाणे और एआरटीबीएसई के सचिव सुरेश अग्रवाल विशेष अतिथि थे। मेले में बच्चों ने विज्ञान के महत्व को समझा और मेला देखने आए लोगों को भी समझाया। मेला 1 दिसंबर तक होगा।
साइंस क्विज स्टॉल पर रही बच्चो की खासी दिलचस्पी
बच्चे एक ओर विज्ञान की अवधारणाएं प्रयोगों के माध्यम से समझा रहे थे, वहीं दूसरी ओर देश भर से आये डेलिगेट्स भी अपनी विशेषताओं के साथ ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। आलम्स हाइड्रोपोनिक्स, फन फिजिक्स, ओरिगामी एंड क्रिगामी मेथमेटिकल टायस, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, एकलव्य प्रकाशन की किताबों का भी लोगों ने आनंद लिया। साइंस क्विज के स्टाॅल पर बच्चों ने खासी दिलचस्पी दिखाई। यहां बच्चों से विज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे गए। अतिथियों ने मनपा शालाओं के बच्चों द्वारा प्रदर्शित प्रयोगों का निरीक्षण किया। विज्ञान समझने के इस तरीके को क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि प्रयोगों के जरिये विज्ञान के नियम सिखाना उपयोगी है। मेला सभी लोगों के लिए ज्ञानवर्धक है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ नगरसेवक सुनील अग्रवाल, नगर सेवकगण संजय बंगाले, उज्जवला शर्मा, रूपा राय, सुनील हिरणवार, राज्य विज्ञान शिक्षण संस्था नागपुर के संचालक रवींद्र रमतकर, सहायक शिक्षाधिकारी राजेंद्र सुके कुसुम चाफलेकर, शाला निरीक्षक संजय दिघोरे, प्राचार्य संध्या मेडपल्लीवार, सीनियर साइंस कम्युनिकेटर (कोलकाता) कृष्नेन्दु चक्रवर्ती, शिक्षाविद् राजाराम शुक्ला, ओमप्रकाश मिश्रा, मनपा मेला समन्वयक प्राचार्य राजेंद्र पुसेकर प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   27 Nov 2019 9:20 PM IST