सिहर गए देखने वाले : बच्चे शोर मचाते रहे, ‘वह’ जलती चिता में कूद गया

Children was shouting, But he jumped into burning pyre
सिहर गए देखने वाले : बच्चे शोर मचाते रहे, ‘वह’ जलती चिता में कूद गया
सिहर गए देखने वाले : बच्चे शोर मचाते रहे, ‘वह’ जलती चिता में कूद गया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्मशान घाट पर महिला की चिता जल रही थी। परिजन व रिश्तेदार घर लौट चुके थे। घाट के पास केवल कुछ बच्चे खेल रहे थे। एक युवक आया और सीधे चिता में कूद गया। बच्चे शोर मचाते रह गए और युवक जल गया। शनिवार को यह सनसनीखेज घटना जयताला दहनघाट में हुई। मृतक का नाम महेश कोटांगले (35) बताया गया है। प्राथमिक तौर पर खबर मिली है कि महेश शराब के नशे का आदी था। एमआईडीसी पुलिस  आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। 

Created On :   2 Jun 2019 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story