- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चित्रा वाघ ने लगाया चव्हाण...
चित्रा वाघ ने लगाया चव्हाण आत्महत्या मामले में निलंबित वन अधिकारी रेड्डी को बचाने का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने प्रदेश सरकार पर मेलघाट की वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले में निलंबित वन अधिकारी एम श्रीनिवास रेड्डी को बचाने का आरोप लगाया है। सोमवार को चित्रा ने कहा कि सरकार ने दीपाली आत्महत्या मामले की जांच राज्य पुलिस गृहनिर्माण व कल्याण महामंडल की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व सहप्रबंध निदेशक डॉ. प्रज्ञा सरवदे को करने का आदेश जारी किया है। उन्हें 30 अप्रैल तक सरकार को प्राथमिक जांच की रिपोर्ट पेश करनी है लेकिन सरवदे जांच के लिए अभी तक अमरावती में पहुंची नहीं हैं। वे चार दिनों में जांच और निष्कर्ष निकालकर सरकार को रिपोर्ट कैसे देंगी? चित्रा ने कहा कि दीपाली ने आरोपी व चिखलदरा के गुगामल वन्यजीव विभाग के निलंबित उपवनसंरक्षक विनोद शिवकुमार के उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की है। दीपाली लगातार शिवकुमार द्वारा किए गए उत्पीड़न की जानकारी रेड्डी को दे रही थीं। अमरावती के अचलपुर की अदालत ने कहा है कि रेड्डी दीपाली मामले में सबूत को बदल और नष्ट कर सकते हैं। वे सरकारी दस्तावेज में भी हेरफेर कर सकते हैं। चित्रा ने कहा कि अदालत के इस निरीक्षण के बाद अब सरकार रेड्डी को बचाने में क्यों लगी है?
Created On :   27 April 2021 2:22 PM IST