- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Cisf jawan including seven people died in road accident dehradun
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारी समेत 7 की दुर्घटना में मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारी की कार देहरादून में सड़क हादसे का शिकार हुई। कार खाई में गिरने से अधिकारी समेत परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है। मृतकों में सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर पवन नेगी (32), पत्नी रश्मि (26), पुत्र जेग सिंह, पुत्री इशिका नागपुर निवासी, बहन सुमन तोमर, भांजा आरव तोमर (5) निवासी गास्की जौनसार और बुआ मूर्तिदेवी (72) निवासी जिला शिमला अतर्गत तहसील जुब्बल शामिल हैं।
घूमने-फिरने निकले थे
पवन औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सब-इंस्पेक्टर थे। गत ढाई वर्ष से स्थानीय डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात थे। गत दिनों पवन अपने गांव और पर्यटन स्थलों पर घूमने-फिरने के इरादे से परिवार के साथ देहरादून गए थे। स्थानीय सीआईएसएफ को देहरादून पुलिस ने सूचना दी कि देहरादून स्थित त्युणी मार्ग पर पवन की कार लगभग 500 फीट गहरी खाई में गिर गई है। कार में सवार पवन समेत परिवार के उक्त सदस्यों की मौत हो गई है। हादसे के दौरान पवन त्युणी बाजार जा रहे थे। कार खुद पवन ही चला रहे थे। पहाड़ी पर कार अनियंत्रित होने से यह भीषण हादसा हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बरामद किया गया।
शराबी वाहन चालक ने मां-बेटे को उड़ाया, दोनों की मौत
रामटेक-नगरधन मार्ग स्थित शनि मंदिर के सामने पेट्रोल पंप के पास भीषण दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार बेटे और उसकी मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम नीलाबाई नत्थूजी मेहरकुले (60) और उनका बेटा राजू मेहरकुले (40) दुधाला, कवडक निवासी बताया गया। राजू निमखेड़ा गांव में मामा के यहां जा रहा था।
चार किमी तक पीछा किया
शनि मंदिर के सामने तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी (क्रमांक एमएच-40, एके-0736) ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल का सामने का चक्का निकल गया। वैन भी सामने से क्षतिग्रस्त हुई है। वैन चालक चौधरी (चाचेर-तारसा निवासी) शराब के नशे में धुत था। टक्कर मारने के बाद वह तेजी से वाहन लेकर भागा। आगे भी तीन-चार जगह कुछ लोग उसकी गाड़ी से बाल-बाल बचे। इन्हीं में से एक शनिवारी वार्ड निवासी अमित बालाजी नागपुरे ने चिचाला मोड़ यानी चार किमी तक उसका पीछा किया। चिचाला की ओर भागने के क्रम में वैन खेत में घुस गई, हालांकि वह पलटी नहीं, मगर वैन चालक पकड़ा गया। पहले उसे उपजिला अस्पताल, रामटेक लाया गया। गुस्साई भीड़ से जैसे-तैसे बचाया गया। बाद में उसे गिरफ्तार किया गया। इस दौरान मां-बेटे को उपजिला रुग्णालय, रामटेक लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। मामला दर्ज कर रामटेक पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एनएच-7 पर हादसा : तेज रफ्तार कार की टक्कर से दादा और नाती की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई के दादर में हादसा : सिलेंडर फटने से लगी आग में नाबालिग की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: सीएसटी पुल हादसा : एक और घायल की मौत, मरने वालों की संख्या हुई सात
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क हादसा : ट्रक ने मैजिक वाहन को रौंदा, आठ की मौत, 6 गंभीर रुप से घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: सुपरफास्ट में फंसी ओवर हेड वायर,बड़ा हादसा टला