सिटीजन विजिल रखेगा उम्मीदवारों पर नजर, शिकायत मिलने के 90 मिनट में होगी कार्रवाई 

Citizen Vigil application will check on election contestants
सिटीजन विजिल रखेगा उम्मीदवारों पर नजर, शिकायत मिलने के 90 मिनट में होगी कार्रवाई 
सिटीजन विजिल रखेगा उम्मीदवारों पर नजर, शिकायत मिलने के 90 मिनट में होगी कार्रवाई 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए चुनाव आयोग ने सिटीजन विजिल नामक एप्प तैयार किया है, जो शिकायत मिलते ही 90 मिनट में आचार संहिता का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई करेगा। जिलाधीश कार्यालय में बनने वाले कंट्रोल रूम से जिले में जारी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए सिटीजन विजिल नामक एप्प तैयार किया है। इस एप्प पर चुनावी आचार संहिता लगने के बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित वीडियो डाले जा सकते हैं।

उम्मीदवार या उम्मीदवार के समर्थक मतदाताओं को रिझाने के लिए पैसे, शराब या अन्य वस्तु बांटते मिले, तो इसका वीडियो या फोटो बनाकर इस एप्प पर डाली जा सकती है। इसीतरह आचार संहिता का किसीप्रकार का उल्लंघन होता हो, तो इसकी भी शिकायत यहां की जा सकती है। जिलाधीश कार्यालय में इसका कंट्रोल रूम बनेगा और यहीं से जरूरी दिशानिर्देश भी जारी होंगे। 

जिला निर्वाचन आयोग के करीब 50 फ्लाइंग स्कॉड रहेंगे, जो शिकायत मिलने पर संबंधित एरिया में जाकर शिकायत की जांच पड़ताल करेंगे। एक स्कॉड में एक पुलिसकर्मी समेत चार अधिकारी-कर्मचारी होंगे। शिकायत मिलते ही स्कॉड 90 मिनट में कार्रवाई करेगा। उल्लंघन की पुष्टि हुई तो आगे की जांच पुलिस करेगी। शिकायत फर्जी होने पर तत्संंबंधी जानकारी एप्प पर डाली जाएगी। शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा। आचार संहिता का पालन व चुनाव में ज्यादा से ज्यादा पारदर्शिता लाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा यह कदम उठाया गया है। चुनाव में इसतरह के एप्प का पहली बार इस्तेमाल हो रहा है। 

आचार संहिता लागू होते ही एप्प शुरू होगा 
रवींद्र खजांजी, निवासी उपजिलाधीश के मुताबिक चुनाव आयोग जब आचार संहिता लागू करेगा, तभी से यह एप्प काम करना शुरू करेगा। मतदाताओं को पैसे, शराब या वस्तु देकर रिझाने या  अन्य तरीके से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत इस एप्प पर की जा सकती है। शिकायत पर 90 मिनट में कार्रवाई की जाएगी। शिकायत फर्जी होने पर उस संबंध में एप्प पर जानकारी दी जाएगी। क्या कार्रवाई हुई, यह भी एप्प के माध्यम से पता किया जा सकता है। जिले में फ्लाइंग स्कॉड भी तैनात रहेंगे। आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो और चुनाव में पारदर्शिता लाने का उद्देश्य है।

Created On :   26 Feb 2019 10:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story