- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- बकाया बिल के कारण शुद्ध पेयजल को...
बकाया बिल के कारण शुद्ध पेयजल को तरसे आसलपानी के नागरिक
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. पंचायत समिति अंतर्गत आनेवाले आसलपानी ग्राम पंचायत ने जलापूर्ति का बकाया बिजली बिल नहीं भरने के कारण को लेकर महावितरण ने विद्युत कनेक्शन काट दिया है। जिस कारण आसलपानी व बोडुंदावासियों को दूषित जल से ही अपनी प्यास बुझानी पड़ रही हंै। जिससे जलजन्य बीमारी का खतरा ग्रामवासियों पर बढ़ गया हैं। इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि आसलपानी ग्राम पंचायत अंतर्गत बोडुंदा ग्राम आता है। अासलपानी ग्राम पंचायत के नियंत्रण में ग्रामीण जलापूर्ति योजना चलाई जा रही है। इस जलापूर्ति योजना के तहत 373 परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन विगत 4 दिनों से ग्रामवासियों को जलापूर्ति बंद कर दी गई है। जिस कारण मजबूरन ग्रामीणों को बोरवेल व कुओं के दूषित पानी पर ही अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा जानकारी दी गई कि महावितरण का हजारों रूपए का बिल बकाया होने से महावितरण द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। यहीं एक कारण है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। शुद्ध पानी नहीं मिलने के कारण दूषित जल पिने से संभावना जताई गई कि यदि इसी तरह की स्थिती बनी रही तो ग्रामीणों पर जलजन्य बीमारी का खतरा बना रहेगा।
जल्द ही भरेंगे बिल
जितेंद्र जाधव, ग्राम सचिव, ग्रापं आसलपानी के मुताबिक आसलपानी ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत शुद्ध जल की आपूर्ति की जाती है। इस योजना का लाभ आसलपानी व बोडुंदा गांव के 373 परिवार ले रहे हें। समय पर ग्राहकों द्वारा बिल नहीं देने के कारण ग्राहकों पर 2 लाख 97 हजार 891 रुपए का जलापूर्ति का बिल बकाया है। जिस कारण महावितरण को बिल समय पर अदा नहीं किया जा सका। महावितरण ने 42 हजार रुपए का बिल भेजा है। बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काट दिया गया है। जल्द ही विद्युत बिल भरकर जलापूर्ति शुरू की जाएगी।
Created On :   3 Oct 2022 7:20 PM IST