समय-बेसमय हो रही बिजली गुल, नागरिक परेशान

Citizens upset due to power cut in Manewada area
समय-बेसमय हो रही बिजली गुल, नागरिक परेशान
समय-बेसमय हो रही बिजली गुल, नागरिक परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानेवाड़ा के कई इलाकों में समय-बेसमय बिजली गुल व स्ट्रीट लाइट बंद रहने से लाेगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि, परिसर के गीता नगर, ओमसाईं नगर, एकमत नगर आदि परिसर में विगत 3 दिन से स्ट्रीट लाइट बंद पड़े रहने से रात में अंधेरा छाया रहता है। ऐसे में आवागमन मुश्किल हो रहा है। अचानक बड़ी गाड़ी का लाइट आंखों पर आने से दो पहिया चालक हड़बड़ा जाते हैं, इसके अलावा आवारा श्वानों का झंुड दोपहिया के पीछे बेतहाशा दौड़ लगाने से भी कई बार चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। समस्या को लेकर संबंधित विभाग व नगरसेवकों को अवगत कराने के बावजूद इस ओर अनदेखी बनी रहने से समस्या जस की तस बनी हुई है। नियमित रूप से टैक्स अदा करने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जल्द ही उचित उपाय योजना करने की मांग क्षेत्र के एड. मिरवे, प्रकाशचंद्र डोंगरे, विलास सिंगने व परिसरवासी कर रहे हैं।

बढ़ रही चोरी की घटना

क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है। क्षेत्र में व्याप्त अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ दिन पहले ही गीतानगर परिसर में चोरों ने एक ही रात में दो मकानों को निशाना बनाया था। नागरिकों में असामाजिक तत्वों का भय भी बनने लगा है।

अनदेखी के चलते स्कूल इमारत खस्ताहाल

बेझनबाग प्रभाग के तहत बेझनबाग मनपा शाला की इमारत पुरानी व जीर्ण हो जाने से मनपा प्रशासन द्वारा तोड़कर नई इमारत बनाई गई। कुछ साल तक स्कूल संचालित की गई, लेकिन कम होती छात्रों की संख्या में देखते हुए करीब 5 साल पहले स्कूल बंद कर दी गई। क्षेत्र के शैलेंद्र बेहेरे ने बताया कि, बंद इमारत अब असामाजिक तत्वों का डेरा बन गई है। शाम ढलते ही इमारत परिसर में शराबियों का डेरा लगने लगता है। गाली-गलौज व आपस में विवाद से परिसर का माहौल बिगड़ने लगा है। साथ ही आवाजाही को लेकर महिला व युवतियों में भय बना रहता है। नागरिकों के टोकने पर आपराधिक तत्व विवाद पर आमादा हो जाते हैं। स्कूल बंद होने के बाद इमारत दोबारा जर्जर होने की कगार पर पहुंच गई है। इमारत का उपयोग जनसुविधा केंद्र के रूप में करने या फिर इमारत को तोड़कर बच्चों के खेलने का मैदान बनाने की मांग नागरिक कर रहे हैं।

गंदगी से पटा रामझूला का फुटपाथ

बजरिया प्रभाग के तहत आनेवाले रामझूला ओवरब्रिज से रोजाना चौबीस घंटे आवाजाही बनी रहती है। लेकिन उड़ानपुल का फुटपाथ गंदगी से पटा पड़ा है। पुल से गुजरने वालों के बदबू के कारण बुरे हाल हैं। साफ-सफाई की अनदेखी के कारण नागरिकों ने फुटपाथ से गुजरना ही बंद कर दिया है।‘ एक ओर स्वच्छ, नागपुर सुंदर नागपुर’ बनाने की मुहिम चल रही है, तो दूसरी ओर सफाई कर्मचारी अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी नहीं बरत रहे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि, फुटपाथ परिसर गंदा होने व असहनीय बदबू फैलन से पैदल राहगीर भी फुटपाथ छोड़कर मार्ग से ही आवाजाही करते है, ऐसे में हादसे का भय बना रहता है। नियमित रूप से सफाई अभियान चलाकर फुटपाथ परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील किशोर कैथवास, अनिल मेश्राम, गोलू कनोजिया, रामलाल गौर सोहन गौर, शिवनाथ बावरिया, प्यारेलाल वर्मा, सुशील बहोरिया आदि नागरिक कर रहे हैं, ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके।

मुस्लिम लाइब्रेरी में 5 साल से किताबों का इंतजार

नूरी कॉलोनी में मनपा प्रशासन की ओर से एनआईटी गार्डन मंे करीब 5 साल पहले मुस्लिम लाइब्रेरी बनाई गई, लेकिन इमारत खड़ी करने के अलावा अन्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं देने से लाइब्रेरी इमारत सिर्फ शो-पीस बन गई है। क्षेत्र के अरशद खान ने बताया कि, लाइब्रेरी में न तो कोई किताब है और न ही दैनिक अखबार। पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ है। अनदेखी के चलते इमारत खस्ताहाल होती जा रही है। लाइब्रेरी के विकास को लेकर उचित कदम उठाते हुए जल्द ही मूलभूत सुविधा व किताबों की व्यवस्था करने की मांग नागरिक कर रहे हैं। लाइब्रेरी गार्डन परिसर में बनी रहने से शाम ढलते ही यहां असामाजिक तत्वों का डेरा लगने लगता है। मो. सोहेल ने बताया कि, गार्डन परिसर में ही कई युवा नशा करने बैठते हैं। मना करने पर विवाद पर आमादा हो जाते है, ऐसे में परिसरवासियों को काफी परेशानी होती है। पुलिस विभाग की ओर से परिसर में पेट्रोलिंग कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की जा रही है।

Created On :   19 Feb 2020 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story