नागरिकों को मुफ्त में मिल सकेगा कोविड बूस्टर डोज, गडचिरोली में बाढ़ से निपटने अतिरिक्त टीमें

Citizens will be able to get Kovid booster dose for free, additional teams to deal with floods in Gadchiroli
नागरिकों को मुफ्त में मिल सकेगा कोविड बूस्टर डोज, गडचिरोली में बाढ़ से निपटने अतिरिक्त टीमें
मंत्रिमंडल की बैठक नागरिकों को मुफ्त में मिल सकेगा कोविड बूस्टर डोज, गडचिरोली में बाढ़ से निपटने अतिरिक्त टीमें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार के विशेष अभियान के तहत प्रदेश के 18 से 59 आयु वर्ग के नागरिकों को शुक्रवार से मुफ्त में कोरोनारोधी कोविड बुस्टर डोज उपलब्ध कराया जाएगा। केंद्र सरकार के इस अभियान को अगले 75 दिनों तक महराष्ट्र में प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह भरोसा दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री ने मुझसे बुस्टर डोज अभियान को लागू करने के संबंध में चर्चा की है। मैंने उन्हें राज्य भर में प्रभावी रूप से इस अभियान को लागू करने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में स्वास्थ्य विभाग को राज्य में प्रभावी रूप से अभियान को लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में एक दिन भी व्यर्थ न होने दिया जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्था और स्वास्थ्य संस्थाओं की मदद से नागरिकों को बुस्टर डोज लेने के लिए जागरूता फैलाएं।  

गडचिरोली में बाढ़ से निपटने अतिरिक्त टीमें भेजें

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गडचिरोली में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बचाव दल भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्थलांतरित करने और मदद कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भेजी जाएं। यदि जरूरत पड़ी तो पड़ोसी राज्यों से एनडीआरएफ की टीमें मंगाएं। गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अतिवृष्टि और बाढ़ की परिस्थिति की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरोंचा के मेडीगट्टा बैरेजे और श्रीपाद एलमपल्ली परियोजना के दरवाजे बंद न करने के बारे में तेलंगाना सरकार से आग्रह किया आए। गोसीखुर्द बांध से पानी छोड़ने के लिए उचित प्रंबध किया जाए। 

 

Created On :   14 July 2022 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story