भारी बारिश में टाला जाए नगर परिषद चुनाव, मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा ने बिना ओबीसी आरक्षण के कम बारिश वाले 17 जिलों के 92 नगर परिषदों और 4 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए 18 अगस्त को होने वाले मतदान को टालने की मांग राज्य निर्वाचन आयोग से की है। सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदान को चुनाव स्थगित करने के संबंध में पत्र सौंपा। राज्य चुनाव आयुक्त मदान ने भाजपा को जिलेवार बारिश की स्थिति की समीक्षा कर उचित फैसला लेने का भरोसा दिया है।
पाटील ने कहा कि यदि भारी बारिश के कारण नगर परिषदों और नगर पंचायतों का चुनाव टलता है तो राज्य सरकार को ओबीसी आरक्षण बहाली के लिए प्रयास करने का और समय मिल सकेगा। पाटील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने 92 नगर परिषदों और 4 नगर पंचायतों का चुनाव घोषित किया है। लेकिन राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। साल 2019 और साल 2021 में सातारा का कराड शहर तीन सप्ताह तक जलमग्न था।
कोल्हापुर से कागल शहर का संपर्क टूट गया था। इस साल भी भारी बारिश के कारण कई जगहों पर नदियों और नालों के भरने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। लेकिन पता नहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने किस आधार पर 17 जिलों में कम बारिश होने का अनुमान लगाकर चुनाव की घोषणा कर दी है। इसलिए हमने राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव स्थगित करने का आग्रह किया है। हमें उम्मीद है कि राज्य निर्वाचन आयोग इस संबंध में सकारात्मक फैसला करेगा।
Created On :   11 July 2022 7:03 PM IST