- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- दुकानदारों से किराया वसूल करने नगर...
दुकानदारों से किराया वसूल करने नगर परिषद बाजार विभाग कर्मी कर रहे भागदौड़
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। मार्केट में व्यवसाय के उददेश्य से नगर परिषद द्वारा करोड़ों की लागत से 1 हजार 78 दुकान इमारतों का निर्माण किया गया। जिन्हें नप के बाजार विभाग द्वारा व्यवसायियों को किराए पर दिया जाता है। व्यवसायियों पर दुकान का किराया निश्चित तौर पर 2 करोड़ 31 लाख 84 हजार रुपए बकाया होने की बात विभाग द्वारा सामने आयी है। बीते डेढ़ वर्ष में व्यवसायियों से 32 लाख 45 हजार 607 रूपए किराया वसूल किया है। जो टार्गेट से काफी कम होने से विभाग कर्मियों का सिरदर्द बढ़ा हुआ है। जिसकी वसूली करने विभागकर्मी भागदौड़ करते नजर आ रहे है। इस संदर्भ में नप के बाजार विभाग निरीक्षक मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि गत डेढ़ वर्ष में कोरोना महामारी की वजह से वसूली नहीं हो पायी है। दुकानदारों से बकाया किराया विभागकर्मियों व्दारा शीघ्र वसूल किया जाएगा। यहां बता दें कि, नप के बाजार विभाग का वार्षिक वर्ष अप्रैल माह से शुरू होता है। जिसमें वर्ष 2020-21 इस कालावधि में व्यवसायियों पर दुकान का किराया 77 लाख 92 हजार 854 रूपए बकाया है।
वहीं चालू किराया 90 लाख 58 हजार 381 रूपए इस तरह 1 करोड 68 लाख 51 हजार 185 रूपए बकाया है। जिसकी जीएसटी 48 लाख 43 हजार 669 रूपए तथा चालू किराए की जीएसटी 14 लाख 89 हजार 146 रूपए इस तरह कूल 2 करोड 31 लाख 84 हजार रूपए बकाया है। जो गत वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रादुर्भाव व निर्माण समस्याओं की वजह से वसूल नहीं किया गया था। लेकिन हालात में सुधार होने के बाद विभागकर्मियों ने 13 लाख 29 हजार 656 रूपए तथा चालू किराया 15 लाख 13 हजार 921 रूपए इस तरह कुल 28 लाख 43 हजार 577 रूपए दूकान का किराया वसूल किया है। जिसमें बकाया किराए की जीएसटी 1 लाख 85 हजार 400 तथा चालू जीएसटी 2 लाख 16 हजार 630 इस तरह कुल 4 लाख 2 हजार 30 रूपए इस तरह कुल 32 लाख 45 हजार 607 रूपए डेढ वर्ष में जीएसटी सहित वसूल किया है। जो टार्गेट पूरा करने में चुनौती बना हुआ है। दुकान किराया विभागकर्मियों के लिए सिरदर्द साबित होने से वसूली करने भागदौड करते नजर आ रहे है।
फुटपाथ व्यवसायियों से डेली वसूली
शहर के फुटपाथ पर हजारों की संख्या में छिटपुट व्यवसायियों द्वारा दुकानें लगायी जाती हैं। जिनसे नप बाजार विभागकर्मी प्रतिदिन 10 रुपए के हिसाब से किराया वसूली करते है। बीते डेढ़ वर्ष में व्यवसायियों से 2 लाख 40 हजार 930 रूपए किराया वसूल किया है। जिनमें पानटपरी, चायटपरी, चायनीज ठेले, सब्जी, कपड़े, फलफ्रूट, खिलौने, रसवंती विक्रेताओं जैसे व्यवसायियों का समावेश होता है। जो नप क्षेत्र के खुली जगह पर तथा रास्ते के किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय करते देखे जाते है।
Created On :   10 Jan 2022 7:24 PM IST