- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आंतरिक मूल्याकंन के आधार पर पास...
आंतरिक मूल्याकंन के आधार पर पास होंगे 12वीं के छात्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 12 वीं के सभी विद्यार्थियों को कनिष्ठ महाविद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार परउत्तीर्ण किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियोंको पास करने के लिएमूल्यांकन की कार्यपद्धति और अंकपत्रव प्रमाणपत्र प्रदान करने हेतु स्वतंत्र रूप से निर्देश निर्गत किए जाएंगे।शुक्रवार को राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग ने साल 2020-21 की कक्षा 12 वीं की परीक्षा को रद्द करने को लेकर शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार कोरोना संकट के चलतेमहाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमकि शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (कक्षा 12 वीं) की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। सरकार ने कोरोना संकट में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को रद्द किया है। इससे पहले सरकार ने राज्य बोर्ड की कक्षा 10 वीं परीक्षा को भी रद्द कर दिया था। कक्षा 10 के विद्यार्थिथों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पास करने के लिए बीते 28 मई को शासनादेश जारी किया जा चुका है।
Created On :   11 Jun 2021 7:51 PM IST