दसवीं के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने जिप कार्यालय के सामने दिया धरना 

Class X students and parents protest in front of ZP office
दसवीं के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने जिप कार्यालय के सामने दिया धरना 
भंडारा दसवीं के विद्यार्थियों और अभिभावकों ने जिप कार्यालय के सामने दिया धरना 

डिजिटल डेस्क, भंडारा। आगामी 2 मार्च से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा है। ऐसे में शंशाक माध्यमिक विद्यालय, कवडसी के कक्षा दसवीं के कुल 38 विद्यार्थियों को शाला से लगभग पंद्रह किमी दूर परीक्षा केंद्र मिलने से नाराज विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों ने परीक्षा केंद्र बदलने की मांग करते हुए सोमवार, 27 फरवरी को जिला परिषद कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया।

ऑल इंडिया स्टूडंट्स फेडरेशन की ओर से कॉ.हिवराज उके, कॉ. वैभव चोपकर, कॉ.मीनाक्षी मेहर के नेतृत्व में विद्यार्थियों व उनके अभिभाविकों ने यह धरना आंदोलन कर शिक्षा विभाग के कामकाज पर सवाल उठाए। इस समय आंदोलनकर्ताओं ने बताया कि इस वर्ष शशांक माध्यमिक विद्यालय, कवडसी का कक्षा दसवीं का परीक्षा केंद्र बदलकर पंद्रह किमी दूर स्थित ग्राम कोंढी में दिया गया है। इस समय विद्यार्थियों के पालकों ने आरोप लगाया कि केंद्र बदलते समय शाला प्रबंधन समिति को विश्वास में नहीं लिया। ऐसे में शिक्षाधिकारी से विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलने की मांग की। जब तक मांग पूर्ण नहीं होती, तब तक आंदोलन पीछे नहीं लेने का निर्णय लिया है। 

इस धरना आंदोलन में भाकपा के जिलाध्यक्ष कॉ.हिवराज उके, कॉ. वैभव चोपकर, कॉ.मीनाक्षी मेहर कॉ. गजानन पाचे, कॉ.वामन चांदेवार, तेमदेव तितिरमारे, जितेंद्र गजभिए, अशोक ठवकर सहित 38  विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल हुए थे। 
 

Created On :   28 Feb 2023 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story