गोंदिया में 80% विद्यार्थी पहुंचे स्कूल

Classes started - 80% students reached school in Gondia
गोंदिया में 80% विद्यार्थी पहुंचे स्कूल
शुरु हुई क्लासिस गोंदिया में 80% विद्यार्थी पहुंचे स्कूल

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राज्य शासन के निर्देश पर संपूर्ण राज्य में बुधवार, 1 दिसंबर से कोरोना गाइडलाइन के साथ कक्षा पहली से कक्षा चौथी की कक्षाएं पूर्ववत शुरू की गई। हालांकि, अभिभावकों की अनुमति होने पर ही विद्यार्थी शालाओं में आ सकेंगे। इसके लिए बच्चों पर किसी प्रकार सख्ती नहीं करने के स्पष्ट निर्देश है। ऐसे में स्कूल के पहले दिन गोंदिया के प्राथमिक शालाओं में 80 प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करायी गई है। डेढ़ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आज फिर से शालाओं में बच्चों का शोरगुल गूंजने से शालाओं के शिक्षकों ने आनंद व्यक्त किया। बता दे कि, मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य की सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था। कोरोना की भयावह दूसरी लहर को हर किसी ने महसूस किया। बच्चे भी इससे अछूते नहीं रहे। जिसे देखते हुए शासन ने छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखा गया। यहां तक की बगैर परीक्षा दिए आगे की कक्षा में उन्हें प्रवेश दिलाया गया। अब तीसरी लहर को लेकर चेताया जा रहा है। ऐसे में कोरोना का संक्रमण कम होने के कारण शासन ने नियमों और शर्तो के आधार पर कक्षा पहलीं से कक्षा चौथी तक की कक्षाएं 1 दिसंबर से पूर्ववत शुरू करने के निर्देश दिए गए है। इस निर्देश के तहत गोंदिया जिले की जिला परिषद स्कूलों को प्रारंभ कर लिया गया है। पहले ही दिन विद्यार्थीयों ने 80 प्रतिशत अपनी उपस्थिति करायी है। जता दिया कि ऑनलाईन पढाई से अच्छी पढाई स्कूलों में होती है। इतना ही नहीं तो आज की उपस्थिति से यह भी कहा जा रहा है कि बच्चे घरों में उब गए थे। 

Created On :   2 Dec 2021 1:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story