मिलेंगे 25-25 लाख के पुरस्कार, 31 मार्च तक मनपा की स्वच्छ मोहल्ला स्पर्धा 

Clean locality competition of Municipal Corporation till 31st March
मिलेंगे 25-25 लाख के पुरस्कार, 31 मार्च तक मनपा की स्वच्छ मोहल्ला स्पर्धा 
नागपुर मनपा मिलेंगे 25-25 लाख के पुरस्कार, 31 मार्च तक मनपा की स्वच्छ मोहल्ला स्पर्धा 

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ मोहल्ला स्पर्धा 31 मार्च तक चलेगी। स्पर्धा में शामिल होने वाले मोहल्लों का आवेदन प्राप्त होने पर मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। शहर के अखबारों के संपादक के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट की टीम मूल्यांकन करेगी। अंतिम निर्णय अप्रैल में लिया जाएगा। स्पर्धा विजेताओं को 25-25 लाख रुपए के 3 प्रथम पुरस्कार दिए जाएंगे। दूसरे क्रमांक के 5 विजेताओं को 10-10 लाख रुपए के पुरस्कार और तृतीय पुरस्कार के रूप में 7 मोहल्ले को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस राशि से मोहल्ले में विकास कार्य किए जाएंगे।

Created On :   15 Jan 2023 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story