रोड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई, 90 लाख की लागत से आईं मशीनें

Cleaning of roads with road sweeping machine, machines came at a cost of 90 lakhs
रोड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई, 90 लाख की लागत से आईं मशीनें
नागपुर रोड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई, 90 लाख की लागत से आईं मशीनें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की प्रमुख सड़कें तथा रिंग रोड अंतर्गत रास्तों की स्वच्छता अब मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन से होगी। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत मनपा को दो मशीनें मिली हैं। वेरायटी चौक में महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने महापौर दयाशंकर तिवारी के हस्ते मशीनों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर उपमहापौर मनीषा धावड़े, सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, स्वास्थ्य समिति सभापति महेश  (संजय) महाजन, धरमपेठ जोन सभापति सुनील हीरनवार, नगरसेवक सुनील अग्रवाल, प्रगति पाटील, वर्षा ठाकरे, रूपा राय, डॉ. परिणीता फुके, उज्ज्वला शर्मा, सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, घनकचरा प्रबंधन नोडल अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले उपस्थित थे।

दिन में सड़कों पर आवाजाही के बीच रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई करने पर यातायात में बाधा आ सकती है, इसलिए रात के समय मशीन से सफाई की जाएगी। सड़कों तथा रोड डिवाइडर किनारे कचरा, मिट्टी जमा होने पर यातायात में दिक्कत होती है। मशीन से सफाई करने पर संपूर्ण सड़क साफ होगी। शहर की स्वच्छता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। मैकेनिक स्वीपिंग मशीन से स्वच्छता होने पर शहर की सफाई में चार चांद लगने का महापौर ने विश्वास व्यक्त किया। घनकचरा प्रबंधन नोडल अधिकारी डॉ. गजेंद्र महल्ले ने बताया कि 90 लाख रुपए में दो मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन खरीदी गई है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत केंद्र सरकार से मनपा को निधि प्राप्त हुई। 

5005 सीसी क्षमता की मशीन में दोनों साइड और बीच के हिस्से में ब्रश लगे हैं। ब्रश की सहायता से सड़क की सफाई की जाएगी। बीच वाला ब्रश 1500 एमएम लंबा और साइड वाले दोनों ब्रश 600 एमएम व्यास के लगे हैं। साइड के ब्रश से धूल साफ कर बीच वाले ब्रश के वैक्यूम पाइप से कंटेनर में जमा होती है। धूल जमा करने के लिए 6.5 क्यूबिक मीटर का कंटेनर लगाया गया है।

रोड स्वीपिंग मशीन की सफाई क्षमता प्रति घंटा 10 से 12 किलोमीटर है। साढ़े तीन मीटर चौड़े रास्ते की एक समय सफाई होगी। डिवाइडर वाले रास्ते मशीन से साफ करने का नियोजन किया गया है। शहर के प्रमुख मार्ग, बाजार तथा अन्य महत्वपूर्ण सड़कों की सप्ताह में न्यूनतम दो बार सफाई करने का नियोजन किया जाएगा। सड़क, फुटपाथ, डिवाइडर मशीन से स्वच्छ किए जाएंगे। मशीन के बगल में हाई सक्शन पम्प लगाया गया है, जिससे कचरे के ढेर, नारियल का कचरा मशीन खींचकर सड़क साफ करेगी। उठाए जाने वाले कचरे को ठिकाने लगाया जाएगा। 

 

Created On :   6 Feb 2022 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story