रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान

डिजिटल डेस्क, मूर्तिजापुर. रेल स्टेशन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जयंती पर उनकी प्रतिमा को अभिवादन कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में रेल स्टेशन प्रबंधक तेजेसकुमार सवाई ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्वच्छता अभियान मूर्तिजापूर के वरिष्ठ मार्गदर्शक प्राचार्य सत्यनारायण तिवारी, ग्रामीण पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विलास नसले, ज्ञानेश टाले, स्टेशन प्रबंधक तेजेशकुमार सवाई, मुख्य स्वास्थ निरीक्षक अतुल सुर्यवंशी, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक नंदनवार, उपस्टेशन प्रबंधक रंगारी, टिकीट निरीक्षक मुकेश बाबू, आर.पी.एफ. के उपनिरीक्षक शशी, सिग्नल विभाग के दिपक मौर्य, रेल पुलिस, रोहित सोलंके, दिनेश श्रीवास,ज्ञानेश टाले, विलास वानखडे, पत्रकार संतोष माने, दिपक खंडारे, गजानन वरघट, रवी गोंडकार, नंदू जाधव, योगेश दामले, प्रशांत कांबे आदि शामिल हो गए थे।
Created On :   4 Oct 2022 6:33 PM IST