आमगांव, सालेकसा एवं सड़क अर्जुनी को छोड़ जिले में बरसे मेघ

Clouds rained in the district except Amgaon, Saleksa and Road Arjuni
आमगांव, सालेकसा एवं सड़क अर्जुनी को छोड़ जिले में बरसे मेघ
गोंदिया आमगांव, सालेकसा एवं सड़क अर्जुनी को छोड़ जिले में बरसे मेघ

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. 30 जून को मौसम दिनभर बदरीला बना रहा। देवरी में लगभग एक सप्ताह बाद सुबह 8 बजे के दौरान शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जबकि गोंदिया शहर में दोपहर बाद 4 बजे के दौरान हल्की बारिश हुई। वहीं तिरोड़ा में भी हल्की बारिश होने की जानकारी मिली है। अन्य तहसीलों में भी आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक बारिश होने की जानकारी नहीं मिली है। देर शाम अथवा रात में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 29 जून को भी गोंदिया शहर सहित अनेक तहसीलों में अच्छी बारिश होने की जानकारी मिली है। जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अर्थात 30 जून को सुबह 10 बजे तक गोंदिया तहसील में 20.5 मिमी, तिरोड़ा में 27.6 मिमी, गोरेगांव में 5.8 मिमी, देवरी मंे 4.6 मिमी, मोरगांव अर्जुनी में 13.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान आमगांव, सालेकसा एवं सड़कअर्जुनी तहसील में नहीं के बराबर बारिश हुई। आमगांव तहसील में 1.4 मिमी, सालेकसा में 0.3 मिमी एवं सड़क अर्जुनी में 0.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। गौरतलब है कि, पिछले सप्ताह दो-तीन दिनों तक बारिश होने के बाद जिले में बारिश न होने के कारण नागरिक एवं किसान दोनों परेशान हो गए थे, लेकिन 29 एवं 30 जून को हुई बारिश से किसानों को फिलहाल तत्कालिक राहत अवश्य मिली है। किसानों का कहना है कि, अब अगले एक सप्ताह तक बारिश नहीं आई तो गर्मी एवं उमस से तो परेशानी होगी लेकिन धान की बुआई के काम पर इसका कोई असर नहीं होगा। क्योंकि हल्की बारिश से भी खेत की जमीनों में आर्द्रता आ जाती है, जिससे बुआई के काम में मदद मिलती है। रात के समय अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Created On :   1 July 2022 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story